जांजगीर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 6 पदों का दावा - आपत्ति सूची जारी

0

 



  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर - चांपा छ.ग. के द्वारा जारी विज्ञापन किया गया था 


 जांजगीर दिनांक 12.04.2022 के द्वारा जांजगीर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पद का नाम

 1. एंड बेलनेस सेंटर संगवारी पद,

2. प्रोग्राम एशोसियट डी.ई.आई.सी . 

3. सेक्युरिटी गार्ड ,

 4. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संगवारी पद 

5. प्रोग्राम एशोसियट पी.एच.एन. 

6. वार्ड असिस्टेंट एन.एम.एच.पी. 

 रिक्त पदो पर संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 04.05. 2022 सांय 05:00 बजे तक इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर छग के नाम से रजिस्टर्ड डॉक के माध्यम से आमंत्रित किया गया था । 


जिसमे 06 पदो का दिनांक 10.10.2022 को पात्र / अपात्र किये गये 


आवेदनों की सूची जारी किया गया है जिसे जिले के वेबसाईट www.janjgir-champa.gov.in में देखा जा सकता है एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर कर दिया गया है । 


उक्त जारी पात्र / अपात्र सूची में किसी भी अभ्यर्थी को दावा - आपत्ति करना हो तो दिनांक 21.10.2022 को सांय 05:00 बजे तक सीधे कार्यालय में अपना दावा - आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं ।


विभागीय PDF  


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 06 पदों की संविदा नियुक्ति हेतु जारी पात्र/अपात्र सूची 



PDF डाउनलोड करने के लिए NEW को क्लिक करें



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top