Chhattisgarh rajya sahkari Bank (Apex Bank) Recruitment छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में भर्ती
छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अंतर्गत कनिष्ठ प्रबंधक - (2) (कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक - (2) (आई.टी. / प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) भर्ती परीक्षा 2023 (CBJM 23 ) के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक), नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्र. छ.ग. / मुख्यालय / अटल नगर / क्र. / 2188/ दिनांक 16.09.2023 एवं पत्र क्र. / 2238/ दिनांक 20.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर कनिष्ठ प्रबंधक - (2) ( कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक - (2) (आई.टी./ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर ) के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 के परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है । अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन करें
Chhattisgarh rajya sahkari Bank (Apex Bank) Recruitment छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में भर्ती
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश -
कुल पदों की संख्या 46
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -20.09.2023 (बुधवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14.10.2023 (शनिवार) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार - 15.10.2023 से 17.10.2023 तक
व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 20.10.2023
परीक्षा की तिथि (संभावित) -29.10.2023 (रविवार)
परीक्षा केन्द्र - 05 संभागीय मुख्यालयों में होगा
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 / 2022/एक(1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
Chhattisgarh rajya sahkari Bank (Apex Bank) Recruitment छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में भर्ती
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण लिंक
WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं
कृपया ध्यान दें: संबंधित सटीक जानकारी ऊपर दे हुई है, कृपया इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी पढ़ लें, इसके साथ साथ इस सरकारी जॉब न्यूज़ को अपने मित्रों के साथ शेयर करें। इस तरह की अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी एवं फ्री जॉब अलर्ट के लिए आप हमारा ऑफिशियल पेज cgjobseva पर विजिट कर सकते हैं।