Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

0

 


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


 बाल विकास परियोजना मनोरा जिला जशपुर (छ०ग०) अंतर्गत संचालित निम्नानुसार आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका का पद रिक्त होने की तथा नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की सूचना दी जाती है। नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी अपना आवेदन दिनॉक 11.09.2023. से दिनांक 30.09.2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा जिला जशपुर (छ0ग0) को भेज सकते है। सीधे और विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन का प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। यह पद केवल महिलाओं हेतु है।


ग्राम पंचायत एवं ग्राम का नाम

खुटापानी / शैला

डड़गाँव / डड़गॉव

डड़गॉव / डड़गॉव

पण्डरसिली / गुतकिया

कपरोल / कपरोल

जरिया / जरिया


आवेदन करने का महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि  11.09.2023.

आवेदन का अंतिम तिथि  30.09.2023 


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


वेतन

सहायिका 5000/- रूपये दिया जावेगा


पदों की नाम 

आंगनबाड़ी सहायिका


पदों की संख्या 6


आवेदन कैसे करें

अभ्यार्थी अपना आवेदन दिनॉक 11.09.2023. से दिनांक 30.09.2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा जिला जशपुर (छ0ग0) को भेज सकते है


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


आवश्यक आर्हताएँ एवं शर्ते :-

1. ऑ. बा. सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है ऑगनबाड़ी सहायिका को द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। 2. ऑगनबाड़ी सहायिका पद के लिये अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की होगी आयु की शासन गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी सेवा की अधिकतम आयुसीमा 62 वर्ष होगी।


3. 01 वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाली ऑ. बा. कार्यकर्ता / सहायिका / संगठिका / सह-सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तक की छूट दी जावेगी। 01 वर्ष से कम अनुभव के आवेदिका को आयु सीमा की छूट की पात्रता नहीं होगी। ऐसे सहायिका जिन्हें अनियमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है उन्हें सेवा में दुबारा नहीं लिया जावेगा। अनुभव हेतु संबंधित परियोजना के परियोजना अधिकारी / शहरी विशेष पोषण आहार कार्यक्रम के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।


4. जिस ग्राम में ऑगनबाड़ी केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है या जहाँ पद रिक्त है, आवेदिका उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जावेगा। (क) उस ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमोंक........ का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे।

अथवा

(ख) संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो ।


टीप:- यदि किसी आवेदिका के निवास के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस आवेदिका के निवास के सत्यापन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


5. आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए। 

आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु

8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण

(कक्षा आठवीं, पाँचवी अंकसूची में गेडिंग पद्धति द्वारा अंकसूची होने पर आवेदिका की स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित स्कूल जहाँ वह अध्ययनरत रहे से हस्ताक्षरित अंक तालिका प्राप्त कर आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे यह अंक तालिका स्कुल के रिकार्ड में उपलब्ध होती है। अंक तालिका उपलब्ध न कराने पर ग्रेडिंग वाले अंकसूची पर अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।)

टीप :- उपरोक्तानुसार ग्रामीण / आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर सहायिका पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर पाँचवीं रखी जावेगी।


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


6. यदि चयन प्रक्रिया से जुड़े जनप्रतिनिधि के सगे संबंधियों (छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में परिभाषित अनुसार) एवं शासकीय सेवक के सगे संबंधियों द्वारा आवेदन किया गया हो तो वह चयन हेतु अर्ह होंगे तथा संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवक की जिम्मेदारी होगी कि वे स्वयं को चयन प्रक्रिया से पृथक रखें एवं उन्हें पृथक रखा जावेगा।


7. अनुसूचित जाति / जनजाति के आवेदिकाओं हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। 8. ऑगनबाड़ी सहायिका पद के चयन में विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक निर्धारित किए गए है। इस हेतु परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर संबंधित आवेदिका को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।


स्पष्टीकरण :- (क) परित्यक्ता के संबंध में निम्न में से कोई एक प्रमाण पत्र मान्य होगा:- 1. संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया गया हो तो प्रस्तुत किया जावे।

अथवा

2. न्यायालय द्वारा जारी तत्संबंधी आदेश।

(ख) तलाकशुदा महिला होने के संबंध में न्यायलयीन आदेश की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

(ग) यदि शासन से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता / पेंशन प्राप्त की जा रही हो तो उसका प्रमाण पत्रभी प्रस्तुत किया जा सकता है।

 (घ) परित्यक्ता महिला होने के संबंध में दो वर्ष से अधिक की अवधि को ही मान्य किया जावेगा।


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


9. आवेदन प्राप्ति पश्चात अभ्यार्थी को किसी प्रकार का त्रुटि सुधार करने का मौका नहीं दिया जायेगा। दावा आपत्ति के समय कोई भी वाँछित दस्तावेज प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं होगी अतः आवेदन करते समय अभ्यार्थी आवेदन प्रारूप का पहले अच्छे से अध्ययन कर तथा समझकर सभी आवश्यक प्रविष्टियां नियत स्थान पर करें यथा- कार्यालय का नाम, आँगनबाड़ी केंद्र का नाम, पद का नाम इत्यादि तथा वांछित सभी दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न करें।


10. यदि अभ्यार्थी अनुसूचित जाति / जनजाति विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में अध्ययनरत रहा हो तो वह संबंधित संस्था का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर अतिरिक्त अंक दिया जावेगा।


11. यदि अभ्यार्थी का परिवार सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अनुसार स्वत शामिल सूचकॉक अथवा वचन सूचकॉक के अन्तर्गत चिन्हांकित हो तो वह अपना सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची संबंधित ग्राम पंचायत से प्राप्त कर जनपद पंचायत मनोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सत्यापन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न किये जाने पर मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक दिया जायेगा।


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

12. ऑगनबाड़ी सहायिका भर्ती में किसी तरह का कोई लिखित परीक्षा / साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा, बल्कि सभी प्रावधानों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरीट सूची के आधार पर नियुक्ति किया जावेगा।


13. नियुक्ति पश्चात यदि किसी अभ्यार्थी को की गई नियुक्ति से कोई आपत्ति हो तो वह छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधीनियम 1993 के प्रावधानों के तहत विहित अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेगा। 

10. सभी दस्तावेज अभ्यार्थी द्वारा स्व प्रमाणित कर लगाये जायेंगे।उपरोक्तानुसार अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिकाएं रिक्त सहायिका पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑगनबाड़ी सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी व अशासकीय है। चयनित होने पर इन्हें केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय / अतिरिक्त मानदेय सहायिकाओं को 5000/- रूपये दिया जावेगा।


Jashpur anganbadi sahayika जशपुर आँगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर भर्ती 8 वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका


महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय PDF लिंक

विभागीय वेबसाइट लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top