चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर (बस्तर) मुक्तांजलि शव वाहन क्रय करने का निविदा भर्ती

0



मुक्तांजलि शव वाहन क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रण सूचना।कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर (छ.ग.)


 वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत वाहन हेतु कार्यालय द्वारा मुहरवंद निविदा  भर्ती 

निविदा प्रपत्र प्राप्ति के लिये आवश्यक शर्ते के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से निम्न निर्धारित समय पर 1000.00 ( रू . एक हजार मात्र ) जमा कर प्राप्त किया जा सकता है । 


निर्धारित राशि रूपये उक्त निविदा  www.bastar.gov.in में देखा जा सकता है ।


महत्वपूर्ण तिथि :-

1 . निविदा / रेट कान्टेक्ट प्रपत्र प्राप्त की तिथि 07/10/2022 समय अपरान्ह 3:00 बजे तक । 

2. मुहर बंद निविदा प्रस्तुत करने की तिथि 27/10/2022 रामय अपरान्ह 2:00 बजे तक । 

3. निविदा / रेट कान्टेक्ट खोलने की तिथि 27/10/2022 समय अपरान्ह 4:00 बजे तक ।



 नियम एवं शर्तो :-


1. जिले के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर प्रबन्ध एवं आपात् सेवा हेतु जिला नारायणपुर विधायक निधि के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जगदलपुर द्वारा मुक्तांजलि शव वाहन क्रय किया जाना है 


2. निविदा प्रपत्र एवं अन्य जानकारी दिनांक 07.10.2022 दोपहर 10:30 बजे से रूपये 1000 / - ( एक हजार रूपये मात्र ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय , जगदलपुर जिला बस्तर से प्राप्त किया जा सकता है 


3. मोहर बंद निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 27.10.2022 तक अपरान्ह 02:00 बजे तक रहेगी । निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रस्ताव को सम्मिलित नहीं किया जायेगा । निविदा उसी दिन अर्थात् 27.10.2022 को अपरान्ह 04:00 बजे प्रदायकर्ता अथवा उसके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोला जायेगा । निविदा खोलने की तिथि में यदि अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यालयीन दिवस पर खोला जायेगा ।


 4. फर्म के द्वारा प्रस्तुत् दर निविदा जमा करने के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि अर्थात 27.10.2022 से लेकर आगामी 12 माह के लिए वैद्य माना जायेगा ।


 5. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय , जगदलपुर से विक्रय किया गया निविदा प्रपत्र हस्तानांतरण योग्य नहीं होगा अर्थात् जिस फर्म के नाम से निविदा प्रपत्र क्रय किया गया है उसे उसी फर्म के नाम से निविदा में भाग लेना होगा । जिन फर्मों को जिला कार्यालय जगदलपुर से निविदा प्रपत्र विक्रय किया गया है उन्हीं फर्मों का प्रस्ताव् खोला जायेगा ।


6. संबंधित फर्म को वाणिज्यक कर विभाग में पंजीयन होने का जीवित प्रणान - पत्र प्रस्तुत् करना होगा , इसके अलावा आयकर प्रणाम पत्र प्रस्तुत करना होगा । छत्तीगसढ़ के स्थानीय प्रदायकर्ता को प्राथमिकता दी जायेगी । 


7. निविदा के साथ कुल आबंटन राशी का रूपये 30,000 / - ( तीस हजार रूपये ) सुरक्षा निधि बैंक ड्राफ्ट / FOR के रूप में जमा करना होगा । यह सुरक्षा निधि सफल निविदाकर की रोककर . शेष को वापस लौटा दी जायेगी । सुरक्षा निधि में किसी भी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा । छत्तीसगढ़ राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग इकाई जो उद्योग विभाग से पंजीकृत है तथा सक्षमता प्रमाण पत्र प्राप्त है , उन्हें सुरक्षा निधि जमा करने से छूट प्राप्त होगी । 


8. सुरक्षा निधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के नाम से डिमांड ड्राफ्ट / FDR ही मान्य किये जायेंगे ।


 9. निविदा जमा करने के लिए निम्नानुसार प्रक्रिया का पालन किया जायेगा , प्रथम लिफाफे में क्रय किये गये निविदा प्रपत्र के मूलप्रति में फर्म की जानकारी , वाणिज्यिक कर विभाग में पंजीयन होने का जीवित प्रमाण पत्र , आयकर प्रमाण - पत्र होने की दशा में इस आशय का प्रमाण पत्र इस क्षेत्र में किये गये पूर्व कार्यों का विवरण तथा डिमांड ड्राफ्ट / FOR के रूप में रूपय- 30,000 / - रूपये की सुरक्षा निधि राशि अथवा सुरक्षा निधि छुट संबंधी प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति सम्मिलित करना होगा । 


10. प्रथम लिफाफे को सील बंद कर लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से " PRE QUALIFICATION A लिखना होगा । व . द्वितीय लिफाफे में केवल निविदा दर प्रपत्र रखा जायेगा । द्वितीय लिफाफे को मोहरबंद कर लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से " COMMERCIAL BIDENVELPOE B लिखना होगा स . उपरोक्त दोंनो मुहरबंद लिफाफे को एक अन्य बड़े लिफाफे में डालकर इसे सीलबंद करना होगा । इस बड़े लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से BIDS SUPPLY OF Hearse लिखा होना चाहिए । इस बड़े लिफाफे में निविदाकार का नाम एवं डाक का


11. सफल निविदाकार को मुक्तांजलि शव वाहन निर्धारित स्थानों पर पहुँचा कर देना होगा । यह अधिकार अधोहस्तारकर्ता के पास सुरक्षित होगा ।


  12.निविदा में उल्लेखित सामाग्री अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पटाई एवं बढ़ाई जा सकती है । प्रस्तुत् दर में समस्त वैधानिक कर , परिवहन , मजदूरी चार्जेस आदि सम्मिलित होना चाहिए । पृथक से परिवहन अथवा अन्य कोई व्यय भुगतान करने का प्रावधान नहीं होगा । विलंब से प्राप्त निविदा विचारणीय नहीं होगा । 


13 . पता भी उल्लेखित होना चाहिए । इस बड़े लिफाफे को टेंडर बाक्स के अंदर रखा जाते । निर्धारित दिवस को सर्वप्रथम खोला जायेगा । 


14. प्रथम लिफाफे में अनिवार्य रूप से पर्याप्त सुरक्षा निधि का वैद्य बैंक ड्राफ्ट अथवा छूट संबंधी प्रमाण - पत्र , वाणिज्यकर विभाग का पंजीयन प्रमाण पत्र आयकर प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही निविदाकार के दूसरे लिफाफे अर्थात " COMMERCIAL BIDENVELPOE D को खोला जायेगा । इनमें से कोई एक भी दस्तावेज के अभाव में दूसरा लिफाफा ही नहीं जायेगा एवं संबंधित निविदाकार के भागिता को निरस्त माना जायेगा । 


16. निविदा रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि को अपरान्ह 02:00 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर में ली जायेगी । अथवा संबंधित के द्वारा निर्धारित टेंडर बाक्स में डाली जायेगी । डाक विलंब के लिए इस कार्यालय का कोई दायित्व नहीं होगा । 15 राज्य के बाहर स्थित निविदाकारों द्वारा दी गई दरों की तुलना राज्य में वाणिज्य कर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत निविदाकारों द्वारा दी गई दरों में छत्तीसगढ़ वाणिज्य कर को छोड़कर की जायेगी ।


16. सफल निविदाकार कार्यादिश जारी होने के 60 दिन के भीतर मापदण्ड के अनुरूप मुक्तांजलिशव वाहन प्रदाय करने के लिए बाध्य होगा । 


17. निर्धारित अवधि के अंदर मुक्तांजलिशव वाहन प्रदाय नहीं किये जाने की दशा में प्रतिमाह 2 प्रतिशत पेनाल्टी लिया जावेगा / भुगतान योग्य राशि में से कटौती की जायेगी ।


18. निर्धारित समयाविधि में नमूना अनुसार मुक्तांजलि शव वाहन प्रदाय न करने पर सुरक्षा निधि राजसात कर ली जायेगी तथा संबंधित फर्म को काली सूची में डालने की कार्यवाही की जायेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित फर्म की होंगी । 


19. उक्त प्रक्रिया के मध्य किसी भी प्रकार का विवाद निर्मित होने की दशा में इस कार्यालय का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा अपरिहार्य कारणों से निविदा की शर्तों में परिवर्तन अथवा निविदा निरस्त किया जा सकता है निविदा अस्पष्ट रूप से भरी हुई / कटिंग युक्त होने की दशा में विचारणीय नहीं होगा । 


20.निविदा में उल्लेखित सामग्रियों के स्पेशिफिकेशन एवं न्यूनतम दर के आधार पर सामाग्री क्रय की जायेगी । 


21.प्रदान किये गये मुक्तांजलिशव वाहन के भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता परीक्षण पश्चात् भुगतान की कार्यवाही की जायेगी । 


22.कोई भी सामाग्री स्वीकार एवं अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा । 


23. असफल निविदाकर निविदा खुलने के 10 दिवस के अंदर अपना सुरक्षा निधि बैंक ड्राफ्ट / FDR वापस प्राप्त कर लेवें । इसके पश्चात् उपरोक्त की जिम्मेदारी अधोहस्ताक्षरकर्ता की नहीं होगीं । 


24 . निविदाकार को निविदा प्रपत्र व प्रस्तुत किये जा रहे सभी दस्तावेज पर सील सहित हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा ।


                                              

विभागीय PDF डाउनलोड करने के लिए NEW को क्लिक करें 





ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top