कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा में यंग प्रोफेशनल की भर्ती प्रक्रिया जारी

0

 




कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा में यंग प्रोफेशनल की संशोधित भर्ती 


प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कियान्वयन हेतु जहाँ पर 25 से अधिक चयनित ग्रामों के लिए जिला स्तरीय कंवर्जेन्स कमेटी ( DLCC ) द्वारा " यंग प्रोफेशनल " की नियुक्ति किया जाना है । यह 18 माह के लिए एवं अधिकतम 5.00 लाख रू . से अधिक देय नहीं होगा । 

पद का नाम 

यंग प्रोफेशनल  


पद की संख्या - 01


आवेदन करने का अंतिम तिथि

दिनाँक 31-10-2022


रिमार्क :-

चयनित ग्राम में ( VDP ) के निर्माण आवश्यकतापरक मूल्यांकन कंवर्जेन्स सुनिश्चित करना एवं समय - समय पर ग्राम सभा आयोजित करना आदि 


टीप :- 

1. मानदेय में उच्च कुशल श्रमिक हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित मासिक वेतन दरें तथा यात्रा व्यय शामिल है । 

2. पूर्व में जो अभ्यार्थी आवेदन प्रस्तुत किये है उनको पुनः आवेदन करना होगा । 


पात्रता :-

1. आवेदक को किसी प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक होना अनिवार्य होगा साथ ही आवेदक अनुसूचित जाति का सदस्य हो । ( सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र मान्य ) 

2. आवेदक को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो इसके लिए आवेदन को केवल गान्यता प्राप्त शासकीय संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिकता दी जावेगी । 

3. आवेदक को कम्प्यूटर साइंस में शासकीय में शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोगा प्राप्त होना अनिवार्य होगा ।

4. आयु 01.01.2022 को अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए ।

 5. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है । ( राक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य ) 


नियम - शर्ते : -

1. संविदा नियुक्ति 18 माह के लिए होगी । जिसके लिए अधितक रूपये पाँच लाख से अधिक देय नहीं होगी । उक्त अवधि की समाप्ति पर यह नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जायेगी । 


2. उपयुक्त मानदेय के अतिरिक्त अन्य किसी भी भत्ते / परिलब्धियां की पात्रता नहीं होगी ।


 3 . यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं कभी भी बिना कारण बताये समाप्त की जा सकेगी । संविदा अवधी के दौरान नियोक्ता अथवा कर्मचारी दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह के पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन जमा कराते हुए नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।


4 . ग्रामीण क्षेत्र में कार्य का अनुभव । 


5. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे । आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्व प्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए ।


 6. अनुभव के संबंध में अभ्यार्थी को संबंधित संस्था से अधिकृत नियोक्ता द्वारा जारी एवं स्व प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा । 


7 . शासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों का आवेदन देने संबंधी जानकारी अपने नियोक्ता को देना होगा ।


 8 . अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इसके संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी । 


9. आवेदक द्वारा लिफाफे के उपर आवेदन पत्र में पद का नाम , जिसके लिए आवेदित किया जा रहा है स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा । लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता गोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से होना चाहिए ।


 10. आवेदन पत्र दिनांक 31.10.2022 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे । आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें साथ ही आवेदक अपना मोबाईल नम्बर का उल्लेख करें । 


11. निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा ।



विभागीय PDF डाउनलोड 

करने के लिए NEW   


को क्लिक करें       






ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top