कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद , जिला- गरियाबंद ( छ.ग. )
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय महानदी भवन , अटल नगर नवा रायपुर का आदेश
, अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 03.07 2020 के तहत जिला गरियाबंद अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय , गरियाबंद संचालन प्रबंधन समिति को सौंपता है , जो इस हेतु राज्य शासन के आदेशानुसार विशेष रूप से पंजीकृत की गई है ।
राज्य शासन उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद संचालन प्रबंधन समिति को विभिन्न पदो के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है । गरियाबंद जिले में 05 विकासखंडों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गरियाबंद , छुरा , फिंगेश्वर , मैनपुर व देवभोग के लिए भृत्य / चौकीदार के सेटअप 25 स्वीकृत पदो के विरूद्ध कुल 25 मृत्य / चौकीदार के पर संविदा भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आरक्षण के अनुसार विषेश पि.जन.जाते , अ.जनजाति , अ.पि.व. , अनारक्षित पद हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है , विज्ञापन जारी करने हेतु जिला गरियाबंद के एन.आई.सी. www.gariaband.gov.in में अपलोड करने के लिये आपकी ओर पत्र प्रेषित की जा रही है ।
विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.03.2022 एवं ऑनलाइन आवेदन का लिंक वेबसाइड पर उपलब्ध है ।
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा - निर्देश
1. पद पूर्णतः अस्थायी होगें शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा ।
2. आवेदक / आवेदिका को गरियाबंद जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है । सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करें ।
3. आवेदन गूगल फार्म के द्वारा ऑनलाईन ही मान्य होंगे । मेरिट सूची पश्चात दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में वांछित विवरण के साथ मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण - पत्र एवं अन्य दस्तावेज की 1 सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना है ।
4 . अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेंगे । अमान्य / त्रुटिपूर्ण आवेदनों के संबंध में आवेदक को पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी ।
5 . आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए । आयु की गणना 01 जनवरी 2021 की स्थिति में की जायेगी । उम्र की पुष्टि के लिये 5 वी / 8 वी उत्तीर्ण अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । शासन द्वारा जारी अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
6. अंकसूची में प्राप्तांक के स्थान पर यदि ग्रेड अंकित हो तो संबंधित संस्था प्रमुख से प्राप्तांको के योग का प्रतिशत का प्रमाण पत्र अनुसार ऑनलाईन आवेदन में एण्ट्री कर दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करेंगे ।
7. चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेंगे । B. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी ।
9. चयनित कर्मचारी के कार्य व्यवहार एवं परीक्षा परिणाम प्रदर्शन के आधार पर भी आपको पदच्युत किया जा सकेगा ।
10. आवेदक द्वारा एक विद्यालय में एक ही पद हेतु आवेदन करने की पात्रता होगी ।
11. संविदा भर्ती में किसी प्रकार की आपत्ति / विवाद पर निराकरण कलेक्टर ( पदेन अध्यक्ष ) उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति जिला गरियाबंद द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
12. आवेदक का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के वरीयता के आधार पर सत्यापन हेतु 1 पद विरुद्ध 10 अभ्यर्थी के मान से बुलाया जायेगा ।
13. सत्यापन उपरान्त प्रावीण्य सूची के आधार पर चयन किया जायेगा । 14 पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा