CHHATTISGARH LOK SEVA AAYOG VECANCY 2022/चिकित्सा विशेषज्ञ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 458 पदों पर सीधी भर्ती

0

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लॉक , सेक्टर -19 , नबा रायपुर अटल नगर ( छ.ग. ) 

चिकित्सा विशेषज्ञ ( लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ) के पद पर सीधी भर्ती 



ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 23/03/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 21/04/2022 रात्रि 11:59 बजे तक


 1.आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएगे । 


2.परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं । सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए । परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनतिम होगा चाहे ये निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हो । अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा आम रूप से स्वीकार कर ली गई है । परीक्षा / साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जाँच करता है । 


3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है । परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा देव स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।


 4 . उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23/03/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 21/04/2022 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे । ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 22 / 04 / 2022 अपरान्ह 12:00 बजे से 26/04/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा । 


5.उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा ।


 6 ऑनलाईन आवेदन में राहुल्क त्रुटिसुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 27/04/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 01/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा । उका सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू . 100 / - ( रूपये एक सौ ) शुल्क लिया जाएगा । उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा । 


7 . श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में मरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी । 


भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित है रा . पद का नाम कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या वेतन मैट्रिक्स कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.व. कुल रिक्तियों में से योग निःशक्तजनों के लिए आरक्षित पद  


महत्वपूर्ण टीप :

 1 . पदों की संख्या परिवर्तनीय हो सकती है । आदेश / निर्णय के अध्याधीन रहेगी एवं माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश / निर्णय के अनुसार विज्ञापित किये गये पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है । 


2 . यह विज्ञापन संबंधित विभाग के भर्ती नियम के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी निःशक्तजन ( OA , OL ) ही मान्य होंगे । 


3 . रिक्तियों में आरक्षण : उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए किया जाने वाला धयन माननीय उच्च न्यायालय , बिलासपुर में दायर याचिकाओं ( क्रमांक 591/2012 , रिट


 4 . पिटीशन ( सी ) क्रमांक 592/2012 . रिट पिटीशन ( सी ) क्रमांक 693 / 2012 तथा रिट पिटीशन ( सी ) क्रमांक 594 / 2012 ) में पारित होने वाले अंतिग 


( i ) उपर्युक्त तालिका के कालम नंबर 4 5 एवं 6 में दर्शित पद केवल छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति , 2 अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) के अभ्यर्थियों 


( ii ) छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी / अस्थायी / वर्क चार्ज या कांटिजेंसी पेड के लिए आरक्षित हैं एवं उपर्युक्त तालिका के कॉलम नंबर 7 , 8 , 9 एवं कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगनों / मंडलों आदि के कर्मचारियों 10 केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी महिला अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित है । के संबंध में उच्चतम आयु सीमा 38 वर्ष रहेगी । यही अधिकतम आयु • परियोजना कार्यान्वयन समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगी । 


( iii) छत्तीसगढ़ राज्य के उपर्युक्त श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी ( छत्तीसगढ़ राज्य के अनारक्षित एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य के अभ्यर्थी ) के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत आएंगे ।ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट ' एक ' में उल्लेखित है । ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि की पात्रता है अथवा नहीं । यदि है भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके भी जानकारी गलत पाई परिणाम निरस्त किया जा सकेगा । 

ऑनलाइन भरने के लिए लिंक बाद में आएगा

महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विभागीय pdf देखें

 

विभागीय पीडीएफ

ऑनलाइन लिंक

ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top