छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल सहायक ग्रेड -3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती

0


Cg Vyapam AGDO Vacancy 2022 – Apply Online for Assistant Grade-3, Data Entry Operator, Vacancies @ vyapam.cgstate.gov.in



छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chattisgarh Professional Examination Board (CGPEB)) द्वारा  सहायक ग्रेड -3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए Official Notification जारी किया है। यह भर्तीयां Assistant Grade-3, Data Entry Operator, आद‍ि के पदों पर की जायेंगी। 


इन पदों पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 03rd April 2022 तक Online Form भर सकते हैं। लेकि‍न इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को अपनी पात्रता (Eligibilty) सुन‍िश्‍च‍ित करनी होगी।



पात्रता (Eligibility) से संबंध‍ित जानकारीयां जैसे शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन क‍िस आधार पर क‍िया जायेगा, सैलरी क्‍या दी जायेगी, आवेदन शूल्क क्‍या होगा, क‍िस लोकेशन के उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं, जॉब लाकेशन क्‍या होगी, आद‍ि महत्‍वपूर्ण जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं।


Cg Vyapam AGDO Official Notification Pdf एवं ऑनलाइन आवेदन करने का ल‍िंंक पोस्‍ट के अंत मे द‍िया गया 


Name of the Post

Assistant Grade-3

Data Entry Operator


महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथी: 03rd April 2022


आवेदन शुल्‍क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए – 350 / – रुपये

अन्य पिछड़े उम्मीदवारों के लिए – 250 / – रुपये

एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए – 200 / – रुपये

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्‍यम से कर सकते हैं।


शैक्षण‍िक योग्‍यता

12वीं / स्‍नातक उत्‍तीर्ण होना चाहीए

DCA/PGDCA या अन्‍य कम्‍प्‍यूटर से संबंधि‍त प्रमाण पत्र


आयु सीमा

as on 01.01.2022

18 – 35 years (For Chhattisgarh Candidates)


आयु सीमा मे छूट न‍ियमानुसार दी जायेगी संबंधीत जानकारीयों के ल‍िए Official Notification को अवश्‍य पढें।

 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 54 पदों की भर्ती 


चयन प्रक्र‍िया

ल‍िखीत परीक्षा


कौशल परीक्षण

दस्तावेज़ सत्यापन 

मे प्रदर्शन के आधार पर आवेदकों का चयन क‍िया जायेगा।


आवेदन कैसे करें

आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं।

सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध है इन पदों पर आवेदन करने से पहले व‍िभाग (vyapam.cgstate.gov.in) के द्वारा जारी क‍िया गया व‍िभागीय व‍िज्ञापन (Cg Vyapam AGDO Vacancy Notification 2022) पढें ले


महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय पीडीएफ

विभागीय वेबसाइट

विभागीय ऑनलाइन


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top