जिला सुकमा एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कलेक्टोरेट परिसर (राजगार कार्यालय ) जिला सुकमा (छ.ग.) में दिनांक 23.09.2022 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु एक दिवसीय प्लसमेन्ट कम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक Bajaj Shwooroom sukma द्वारा अपनी संस्था में निम्नानुसार पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवक/युवतिया अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार क अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते
विभाग का नाम
राष्ट्रीय रोजगार सेवा
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा जिला सुकमा (छ.ग.)
Phone No.:-07864-284074
Email:- skmemp2013@gmail.com
Bajaj Shwooroom sukma
रिक्त पदों की संख्या
कुल 7 पद
रिक्त पदों के नाम
Sales manager
Sales (केवल लडकी)
Service /spare parts
Technician/Helper Maid
Sales Manager
योग्यता / अनिवार्यता
10/12वी +DCA
वेतन 10 हजार रूपये तक
आवेदन की अंतिम तिथि
23.09.2022
आवेदन कैसे करें
प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होना हैं
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा