स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय जिला मुंगेली" हेतु शाला में स्वीकृत
सेटअप के आधार पर विभिन्न पदों विषयों पर प्रतिनियुक्ति में कार्य करने हेतु योग्यताधारी विभागीय व्याख्याताओं / शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों (शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय) से आवेदन आमंत्रित किये जाते है । विज्ञापन जारी होने की तिथि से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2022 समय 5:30 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मुंगेली के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक एवं सीधे आवक-जावक शाखा में बंद लिफाफा में जमा कर सकते है।
निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदन पत्र प्राप्त होने पर जिला स्तरीय साक्षात्कार समिति द्वारा साक्षात्कार लिये जावेगे एवं प्रतिनियुक्ति पद सहमति के आधार पर पदांकन की कार्यवाही की जावेगी । प्रतिनियुक्ति हेतु शालावार / विषयवार पदों का विवरण निम्नानुसार है
विभाग का नाम
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी / सचिव संचालन प्रबंधन समिति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय मुंगेली, जिला- मुंगेली
पदों की संख्या
कुल 20 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
ग्रंथपाल
व्यायाम शिक्षक
सहायक ग्रेड 3
भृत्य
चौकीदार
सभी हिंदी माध्यम वाले रहेंगे
आवेदन की अंतिम तिथि
27 सितम्बर 2022
आवेदन कैसे करें
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मुंगेली के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक एवं सीधे आवक-जावक शाखा में बंद लिफाफा में जमा कर सकते है।
छत्तीसगढ़ हिंदी माध्यम आत्मानंद विद्यालय में विभिन्न पदों की भर्ती
अन्य नियम एवं शर्ते
1. प्रतिनियुक्ति अंतर्गत शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक / कर्मचारी ही पात्र होगे ।
22 2. प्रतिनियुक्ति हेतु नियमित / संविलियन / सीधी भर्ती में नियुक्ति आवेदक ही पात्र होगें। जिन शिक्षाकर्मियों का संविलियन नही हुआ है वे पात्र नही होगें
3. प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति व्याख्याताओं / शिक्षक / अन्य कर्मचारियों का वेतनमान पूर्व की तरह देय होगा एवं राज्य सरकार के प्रतिनियुक्ति के प्रावधान भी लागू होगें
4. पदों पर जिले के उम्मीद्वारों को प्राथमिकता दी जावेगी। जिले के आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में अन्य जिले के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा ।
5. लिफाफे के ऊपर आवेदित शाला, पद, विषय का स्पष्ट उल्लेख किया जावें ।
6. प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शिक्षक / कर्मचारियों को वही वेतन एवं भत्ते प्राप्त होगे जो उनके मूल विभाग से प्राप्त होते है ।
7. प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदक को संस्था प्रमुख / आहरण- संवितरण अधिकारी से आवेदन अग्रेषित करना होगा ।
8. उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा