कार्यालय रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर के प्रशासकीय स्वीकृति कार्यालय रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर के प्रशासकीय अनुसार रायपुर जिले में खनिज संस्थान न्यास मद से स्वीकृत पदों की भर्ती हेतु जिला पंचायत रायपुर के प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत नवीन पदो के विरूद्ध संविदा नियुक्ति हेतु निम्न तालिका में दर्शित पदों पर वॉक - इन - इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर आयोजन दिनांक 21.09.2022 से पदों का आपूर्ति पूर्ण होने तक पदवार शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यार्थियों को आमंत्रित किया जाता है . पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है
रिक्त पदों की संख्या
कुल 38 पद
रिक्त पदों के नाम
एम . डी . मेडिसीन निश्चेतना विशेषज्ञ विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला रायपुर ( छ.ग. ) मोतीबाग रोड , घड़ी चौक , रायपुर छ.ग. ( e - mail : -cmho_raipur@yahoo.co.in ) Ph . No. 0771-2535304 , 2535315 , 0771 4271058 स्त्री रोग विशेषज्ञ जनरल सर्जन शिशु रोग विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट / सोनोलॉजिस्ट पैथालॉजिस्ट
आवेदन अंतिम तिथि
प्रति दिवस
योग्यता / अनिवार्यता
एम.डी. / डी.एन.बी . / डी.सी.एच. पीडियाट्रिक एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन एम.डी. / डी.एन.बी. / डी . एम . आर . डी . एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन
भर्ती के संबंध में नियम / शर्ते आवश्यक दिशा - निर्देश :
1. विज्ञापन का आवेदन प्रारूप एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत दिशा - निर्देश www.raipur.gov.in में एवं स्थानीय कार्यालय में उपलब्ध है ।
2. आयु सीमा- 01 जनवरी 2022 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना आवश्यक है । आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जावेगी ।
3. निर्धारित आवेदन प्रारूप में चाहे गये दस्तावजों के साथ वॉक - इन - इंटरव्यू में छायाप्रति संलग्न किया जाना है
● के संबंध में सामान्य शर्तो एवं दिशा - निर्देश :-
- अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता ( अंकसूची / सर्टिफिकेट ) शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से होना अनिवार्य है ।
- अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन ( रजिस्ट्रेशन ) होना अनिवार्य है ।
- छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीयन ( रजिस्ट्रेशन ) नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति पश्चात् 45 दिवस के भीतर पंजीयन ( रजिस्ट्रेशन ) कराकर कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा ।
- छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन ( स्थायी / अस्थायी ) की प्रति छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र । पहचान पत्र ( आधार / वोटर आई.डी. / पेन कार्ड ) की प्रति ।
- अभ्यर्थी का 01 पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ चयनित अभ्यर्थी को संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय जिला खनिज संस्थान न्यास ( डी.एम.एफ. ) के प्रशासकीय स्वीकृति में निर्धारित मानदेय अनुसार प्रदाय किया जावेगा ।
- इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।
- संविदा पर नियुक्त विशेषज्ञों का प्रतिवर्ष कार्य मूल्यांकन किया जावेगा ।
- कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में संविदा सेवा अवधि की वृद्धि आगामी वर्ष हेतु की जा सकती है । चयनित अभ्यर्थी का कार्य में उपस्थित होने के पश्चात्
- किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर अथवा एक माह का मानदेय जमा कर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है ।
- अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के एक माह पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा अन्यथा एक माह का वेतन जमा किया जाएगा ।
- संविदा भर्ती के संदर्भ में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय - समय में जारी अन्य निर्देश / आदेश / नियम यथा संसोधित लागू होंगे ।
- संविदा भर्ती हेतु अन्य शर्ते एवं नियम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार लागू होंगे ।
- उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेश के अनुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा ।
- निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी ।
- ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा समाप्त की गई है चाहे वे किसी भी पद रहे हो उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की श्रेणी में रखा जायेगा ।
- भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का निराकरण करने एवं अतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर एवं अध्यक्ष , जिला खनिज संस्थान न्यास ( डी.एम.एफ. ) रायपुर का होगा ।
- आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
- निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी स्तर से जारी प्रमाण पत्र मूलतः लाना होगा ।
- अभ्यार्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनत्तम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकायें ।
- उपरोक्त पदों पर आवेदन के साथ वांछित योग्यता प्रमाण पत्र , मान्यता प्राप्त संस्था या विश्व विद्यालय से शैक्षणिक योग्यता , अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र , जाति , निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन प्रमाण पत्र स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रतिया अनिवार्यता संलग्न करें एवं संलग्न नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को होगा ।
- आवेदक आवेदन में संलग्न किये सभी अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां साक्षात्कार के समय अनिवार्यता प्रस्तुत करना होगा ।
- चयन प्रक्रिया का परिणाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर की सूचना पटल पर चरपा किया जायेगा ।
- नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2022-23 संविदा आधार 31.03.2023 तक पूर्णता अस्थायी एवं अस्थानांतरणीय है ।
- चयन उपरान्त सभी चयनित उम्मीदवारों बांड भरना होगा कि वे अन्य जगहों पर आवेदन करने के लिये संबंधित अधिकारी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेंगे ।
- प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या को घटाया एवं बढ़ाया या निरस्त भी किया जा सकता है उक्त नियुक्ति का चयन जिला खनिज संस्थान न्यास मद के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा ।
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र प्राप्ति का प्रकार निर्धारित प्रारूप में चाहे गये दस्तावजों के साथ वॉक - इन - इंटरव्यू में प्रति दिवस कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा