गरियाबंद मे विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती...Gariaband 3rd and 4th class recruitment
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन , नवा रायपुर के दिनांक 27.06.2022 के द्वारा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति " के पात्र युवाओ को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप , जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत " विशेष पिछड़ी जनजाति " हेतु 20 % आरक्षित पदो में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द आवेदकों की भर्ती किया जाना है ।
कार्यालयीन विज्ञप्ति क्रमांक 3202 दिनांक 19.07.2022 एवं कमांक 3603 दिनांक 22.08.2022 के द्वारा चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत निम्नांकित पदनाम हेतु दिनांक 05.09.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था , जिसमें चतुर्थ श्रेणी हेतु कुल 435 + 288-723 आवेदन प्राप्त हुए है ।
गरियाबंद मे विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती...Gariaband 3rd and 4th class recruitment
चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत " विशेष पिछड़ी जनजाति " हेतु 20 % के रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है
पदों की संख्या कुल 76
पदों का नाम
1 भृत्य / फराश
2. आस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी भृत्य
3 भृत्य / परिचारक
4.स्वच्छकर्ता परिचारक सह .. चौकीदार ( आकस्मिकता निधि ) उपरोक्तानुसार चतुर्थ
टीप :
उन्हें विचार में लिया जावेगा । उपरोक्तानुसार चतुर्थ श्रेणी पद हेतु पूर्व में प्राप्त आवेदनों के अतिरिक्त जिला गरियाबंद अंतर्गत कमार / भुंजिया जाति के नवीन इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास विभाग , कक्ष कमांक - 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 15.11.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज ( शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन ) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है ।
गरियाबंद मे विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती...Gariaband 3rd and 4th class recruitment
निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में भी उपलब्ध है विभागीय सेवा भर्ती नियम एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( सेवा की सामान्य शर्ते ) नियम 1961 में निहित प्रावधान अनुसार सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होगे ।
आवेदक द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की संपूर्ण जवाबदेही स्वयं अभ्यर्थी की होगी चतुर्थ श्रेणी हेतु पूर्व में आवेदित आवेदको को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा