Chhattisgarh ANM Nurse Contractual Posts Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ एएनएम नर्स संविदा पदों की भर्ती

0


Chhattisgarh ANM Nurse Contractual Posts Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ एएनएम नर्स संविदा पदों की भर्ती 


आयुक्त , आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ.ग. रायपुर के तहत् आदिवासी क्षेत्र उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत प्रदत्त आबंटन वर्ष 2015-16 एवं आबंटन के उपयोग के संबंध में जारी दिशा - निर्देश के कण्डिका  में निहित निर्देश के तहत् जिला अन्तर्गत संचालित विभागीय कन्या छात्रावास / आश्रमों में निवासरत् किशोरी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी .एस.सी. नर्सिग डिग्री प्राप्त / प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति के महिला ए . एन . एम / नर्स संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षिका / नर्स के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 4 पद


 रिक्त पदों के नाम

 नर्स / सहायक अधीक्षिका

 

 विभाग का नाम 

कार्यालय कलेक्टर , जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ( छ 0 ग 0 ) ( आदिवासी विकास शाखा ) Phone No. 07856-252441 Fax No.07856-252441 Email ID : actd.dantewada@nic.in


योग्यता / अनिवार्यता

 उ.मा. वि . परीक्षा उत्तीर्ण ( 10 + 2 शिक्षा पद्धति में ) जीव विज्ञान में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण यात्रा भत्ता रुपये 12000 / एवं 3000 / यात्रा एवं अन्य या प्रतिपूर्ति हेतु शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रशिक्षित / डिग्री 


Chhattisgarh ANM Nurse Contractual Posts Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ एएनएम नर्स संविदा पदों की भर्ती 


आवेदन की अंतिम तिथि

 05-11-2022 आवेदन कैसे करें कार्यालय कलेक्टर , जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ( छ 0 ग 0 ) ( आदिवासी विकास शाखा ) के पते पर आवेदन करें


Chhattisgarh ANM Nurse Contractual Posts Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ एएनएम नर्स संविदा पदों की भर्ती 



  नियम एवं शर्ते -

 यह नियोजन पूर्णतः अशासकीस होगा तथा उसकी सेवा क्षेत्र का निर्धारण विभाग द्वारा किया जाकर योजनाकाल ( 01 शिक्षा सत्र ) तक ही सीमित होगा । शासन द्वारा योजनाकाल में परिवर्तन या वृद्धि किये जाने पर तद्नुसार कार्यवाही निर्धारित होगा । 


यदि योजनाकाल में वृद्धि नही होता हैं या शासन द्वारा योजना समाप्त किये जाने की स्थिति में यह नियोजन स्वतः समाप्त हो जावेगा । 


रुचि की अभिव्यक्ति के पदों की संख्या शासन के निर्देश पर चयन समिति द्वारा घटाया या बढ़ाया जा सकता है । आवेदित पद हेतु उपरोक्तानुसार स्तंभ 06 में उल्लेखित मानदेय एवं यात्रा भत्ता के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता या राशि देय नही होगा । शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था में प्राप्त उस संस्था का यू.जी.सी.ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित कौशल मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है ।


. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति को होगा । जो सभी आवेदकों का मान्य होगा । 


प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु नियत तिथि को निम्न अभिलेख के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है : शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र ( अंकसूची नर्सिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र । संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र छ.ग.रात्य काउन्सिंल में पंजीयन अनिवार्य है ।


 दन्तेवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र । समक्ष अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र । निवास प्रमाण पत्र | अनुभव प्रमाण / अनापत्ति प्रमाण पत्र अंको की गणना हेतु केवल शासकीय संस्था / उपक्रम / निगम मण्डल का अनुभव ही मान्य होगा । उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण के समय प्रस्तुत करना


Chhattisgarh ANM Nurse Contractual Posts Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ एएनएम नर्स संविदा पदों की भर्ती 


विभागीय PDF



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top