रायगढ़ जिले के शासकीय कॉलेज घरघोड़ा में अतिथि व्याख्याता की भर्ती Recruitment Government College Gharghoda

0


कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा , जिला रायगढ़ ( छ.ग. ) अतिथि व्याख्याता अध्यापन की भर्ती

 अतिथि व्याख्याताओं से दिनांक 28.10.2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । अध्यापन कार्य हेतु मानदेय प्रति कालखण्ड रू . 300 / - प्रति दिवस अधिकतम मानदेय रू . 1200 / - एवं प्रतिमाह अधिकतम मानदेय रू . 31200 / - देय होगा एवं प्रयोगिक कक्षाओं की गणना करते समय तीन प्रायोगिक कक्षाओं को दो सैद्धांतिक कक्षाओं के बराबर मान्य किया जायेगा ।


रिक्त पदों की संख्या  ( No. of Vacancies )

 कुल 1 पद 


रिक्त पदों नाम ( Vacancies Name )

 अतिथि व्याख्याता राजनीति शास्त्र 


आवेदन की अंतिम तिथि( Last Date of Application )

दिनांक - 28.10.2022 


विभाग का नामDepartment Name )

कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा जिला रायगढ़ ( छ.ग. )


आवेदन कैसे करें  ( how to apply )

 कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा , जिला रायगढ़ ( छ.ग. ) में संपर्क करें


 योग्यता / अनिवार्यता (Qualification / Essentials)

चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर एवं शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं यू.जी. सी नियमों के अनुरूप की जाएगी । किन्तु कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की सेवायें भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही अधिमानित बर्ताव के हकदार होंगे । 


नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है । 


नोट ( Note ) : - चयनित उम्मीद्वार के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज न हो एवं वह किसी अन्य शासकीय / अर्द्धषासकीय / अषासकीय सेवा में न हो । इसके संबंध में उन्हें शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा ।



विभागीय PDF



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top