छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतर्गत जनरेशन ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों की पूर्ति नियमित कर्मचारियों से किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
अतः डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त नियमित कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है
पदों का विवरण - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के बैकलॉग सहित रिक्त पदों का प्रवर्गवार विवरण
स्टायपेण्ड - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का वेतनमान पे - मैट्रिक्स एस -4 , रूपये 19,800- 62,600 / - है ।
पदों की संख्या- 64
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी , जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी । परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगा :
प्रथम वर्ष पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित ।
द्वितीय वर्ष पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित ।
तृतीय वर्ष पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित ।
वार्षिक वेतन वृद्धि भी पूर्व धारित पद के समान प्राप्त होगी , जैसे कि कार्मिक का चयन उच्च पद पर न हुआ हो । परिवीक्षार्थी की नियमित नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्तें पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 786 , दिनांक 05.04.2021 के अधीन होगी ।
चयन प्रक्रिया
( क ) परीक्षा -
1. प्रतियोगी परीक्षा – लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( बहुविकल्पीय उत्तर )
2 . परीक्षा का पूर्णाक- 100 अंक (100 प्रश्न प्रत्येक 1 अंक का)
3 . समय सीमा 120 मिनट
4. प्रतियोगी परीक्षा के विषय -
( क ) सामान्य ज्ञान -25 अंक
( ख ) सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान -15 अंक
(ग) सामान्य मानसिक योग्यता 15 अंक
(घ) सामान्य गणित 15 अंक
(ड) सामान्य हिन्दी व्याकरण )20 अंक
(ब) सामान्य अंग्रेजी ( व्याकरण ) 10 अंक
5 . अर्हकारी अंक- अनारक्षित / अपिवर्ग हेतु -40 अंक
अजा / अजजा हेतु - 30 अंक
6 . ऋणात्मक मूल्यांकन 0.25 अंक ( प्रत्येक गलत उत्तर पर )
7. माध्य अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में (संशय की स्थिति में अंग्रेजी संस्करण का मान्य होगा)
8.कौशल परीक्षा - कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में 5,000 की डिप्रेशन ( Key Depression ) की टाईपिंग परीक्षा ।
अंग्रेजी टाईपिंग हेतु-50 अंक
हिन्दी टाईपिंग हेतु - 50 अंक
9. अर्हकारी अंक ( सभी के लिए ) दोनो भाषाओं की कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा में पृथक - पृथक 30-30 अंक ।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के अनुसार उपयुक्त संख्या में उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा ली जाएगी या सभी उम्मीदवारों की दोनों परीक्षाएँ एक दिन में भी आयोजित हो सकती है
( ख) प्रतियोगी परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के प्राप्त अंको के योग के आधार पर कम्पनीवार पृथक - पृथक अस्थायी ( Provisional ) प्रावीण्य सूची निर्मित की जाऐगी ।
( ग ) प्रावीण्य सूची में से विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के अनुसार उपयुक्त संख्या में उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जावेगा ।
( घ ) दस्तावेजों के सत्यापन में पात्र पाए गए उम्मीदवारों की कंपनीवार प्रावीण्य सूची निर्मित की जाएगी । प्रावीण्य सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदों की पूर्ति की जावेगी ।
( ड ) प्रावीण्य सूची में अंक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के जन्म दिनांक के आधार पर वरिष्ठ उम्मीदवार का नाम वरीयता क्रम में उपर रखा जावेगा । अंक एवं जन्म दिनांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के नाम के अंग्रेजी के प्रथम अक्षर के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में उम्मीदवार की वरीयता निर्धारित की जावेगी ।
अन्य शर्तें
( i ) उम्मीदवार परिपत्र में आरक्षणवार पदों की स्थिति का अवलोकन कर ही आवेदन करें । आवेदन जमा करने के पश्चात उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन सुधार या सुधार संबंधी अभ्यावेदन स्वीकार योग्य नहीं होगा ।
( ii ) उम्मीदवार को आवेदन करने , प्रतियोगी परीक्षा , कौशल परीक्षा दस्तावेजों के सत्यापन में सम्मिलित होने व सफल होने मात्र से विज्ञापित पदों पर नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी ।
( iii ) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी को प्रदत्त शक्तियों के तहत विज्ञापित पदों की संख्या में वृद्धि या कमी करने अथवा बिना कारण बताये सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है ।
( iv ) डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद की भर्ती की चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अथवा उम्मीदवार की नियुक्ति के पश्चात यह ज्ञात होता है कि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि असत्य / फर्जी है तो उसकी उम्मीदवारी अथवा नियुक्ति बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दी जावेगी तथा नियमानुसार अनुशासनात्मक / कानूनी कार्यवाही भी की जावेगी ।
( v ) डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर्मियों की सेवाएँ संबंधित पॉवर कंपनी में लागू एवं समय - समय पर संशोधित नियम अधिनियम परिपत्र आदेश के अधीन नियंत्रित होगी ।
( vi ) चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य ऐसे बिन्दु , जिसका इस परिपत्र में उल्लेख नहीं है , के संबंध में कार्यपालक निदेशक ( मा.सं. ) , छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड रायपुर का निर्णय मान्य होगा ।
( vii ) प्रतियोगी परीक्षा , कौशल परीक्षा एवं दस्तावेजों के सत्यापन में सम्मिलित कर्मचारियों को कर्त्तव्य पर माना जावेगा । उक्त आयोजन में उपस्थित होने के लिये कर्मचारी को यात्रा भत्ता नियमानुसार देय होगा ।
5.आवेदन कैसे करें -
पॉवर कंपनीज के ऐसे कर्मचारी :
( i ) जिन्हें जनरेशन कंपनी आबंटित है वे जनरेशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है ।
( ii ) जिन्हें ट्रांसमिशन कंपनी आबंटित है , वे ट्रांसमिशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
( iii ) जिन्हें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आबंटित है , वे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद की विभागीय भर्ती हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के urjainet पर भी उपलब्ध है आवेदन पत्र स्पष्ट अक्षरों में भरा जावे एवं आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रति संलग्न की जाए :
1. दसवीं अंक सूची की छायाप्रति ।
2. न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण की छायाप्रति ( समस्त सेमेस्टर सहित ) ।
3 . मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर संबंधी उत्तीर्ण की गई योग्यता की अंक सूची की छायाप्रति ( समस्त सेमेस्टर सहित ) ।
4. आरक्षित प्रवर्ग के कर्मचारियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
5. निःशक्तजन हेतु 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
6. नियमित नियुक्ति आदेश की छायाप्रति ।
आयु सीमा - आयु सीमा का बन्धन नहीं है ।
आवेदन शुल्क -आवेदन शुल्क देय नहीं है ।
आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक-
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर की विभागीय भर्ती की चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु विभागीय उम्मीदवारों को पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र पैरा -5 में उल्लिखित सुसंगत प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 18.04.2022 के पूर्व अपने संभागीय कार्यालय / पदस्थ कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा । इस दिनांक के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा । नियंत्रणकर्त्ता कार्यालय विभागीय उम्मीदवारों के आवेदन सीधे उपमहाप्रबन्धक ( मा.सं. ) दो , छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड , रायपुर के कार्यालय में अधिकतम तीन कार्य दिवस में अर्थात दिनांक 21.04.2022 तक विशेष वाहक के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करेंगे ।
शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हकारी सेवा शैक्षणिक योग्यता
( i ) यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ई. ( कम्प्यूटर साईस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी बी.एस.सी. ( कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी ) , बी.सी.ए. में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक / इन्ही विषयों में स्नातकोत्तर ।
अथवा
( ii ) यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से अन्य पाठ्यक्रम ( Course ) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक तथा निम्नलिखित में से किसी एक पाठ्यक्रम ( Course ) का योग्यताधारी : कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी / मार्डन आफिस मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय कोर्स ।
अथवा
डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( DCA ) में एक वर्षीय कोर्स ।
अथवा
आई.टी.आई. से कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट ( COPA ) व्यवसाय में एक वर्षीय कोर्स ।
अथवा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( PGDCA ) में एक वर्षीय कोर्स ।
अर्हकारी सेवा शैक्षणिक योग्यता
संबंधित कंपनी में न्यूनतम एक वर्ष की अर्हकारी सेवा । ( नियमितिकरण के दिनांक से )
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का वेतनमान - मैट्रिक्स एस -4 , रूपये 19,800-62,600 / - है ।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी , जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी ।
परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगा : प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित ।
पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित । पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन , समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित । तृतीय वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि भी पूर्व धारित पद के समान प्राप्त होगी , जैसे कि कार्मिक का चयन उच्च पद पर न हुआ हो ।
परिवीक्षार्थी की नियमित नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्तें पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 786 , दिनांक 05.04.2021 के अधीन होगी ।
नोट-
( i ) विभागीय उम्मीदवार को आवेदन के अंतिम दिनांक तक अर्हकारी सेवा अवधि एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करना अनिवार्य है ।
( ii ) एआईसीटीई , अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में अर्जित डिप्लोमा एवं डिग्री को मान्यता प्रदान करने के लिए प्राधिकृत है अतः एआईसीटीई से मान्यता अनिवार्य होगी । उल्लेखनीय है कि एआईसीटीई नीति के तहत दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से प्राप्त डिप्लोमा एवं डिग्री को मान्यता नहीं देता है ।
आरक्षण - ( क ) अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज लिमिटेड के नियमानुसार आरक्षण की पात्रता है । आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए आरक्षित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा ।
( ख ) महिला आरक्षण - छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी महिला उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत समस्तर एवं प्रभागवार ( Horizontal & Compartment wise ) आरक्षण की पात्रता है । ( ग ) दिव्यांगजन आरक्षण पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 993 , दिनांक 01-05-2018 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 6 प्रतिशत समस्तर एवं प्रभागवार ( Horizontal & compartment wise ) आरक्षण का प्रावधान है आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिये दिव्यांगजन उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के समय छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 20-4 / 2014 / आ.प्र . / 1-3 दिनांक 27-09-2014 के अनुसार कम से कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता का सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी / मेडिकल बोर्ड का निर्धारित प्रारूप में निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के लिए चिन्हांकित निःशक्तता निम्नानुसार है
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा