शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याताओं पदों की भर्ती || Government Girls College Jashpur Recruitment 2022

0

  


शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याताओं पदों की भर्ती || Government Girls College Jashpur Recruitment 2022


कार्यालय प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.) द्वारा 2022 दिनांक 08.09.2022 के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु रिक्त शिक्षकीय पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 08 नवम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।


पदों के नाम (Name of the Posts): – अतिथि व्याख्याता


पदों की संख्या (Number of posts):– 01 पद


शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याताओं पदों की भर्ती || Government Girls College Jashpur Recruitment 2022



विभाग का नाम ( Department Name ): – 

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.)


महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) :–

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01-11-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-11-2022


शैक्षिक योग्यता (educational qualification) :– 

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंक के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर होना चाहिए।


वेतन ( salary ) :– 

अतिथि व्याख्याताओं को मानदेय का भुगतान प्रति व्याख्यान 300/- (तीन सौ रूपये) प्रति कालखण्ड अधिकतम रुपये 1200/- (बारह सौ रूपये) तथा प्रतिमाह 31,200 (इक्तीस हजार दो सौ रूपये) की सीलिंग के अधीन होगा।


शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याताओं पदों की भर्ती || Government Girls College Jashpur Recruitment 2022


चयन प्रक्रिया ( Selection Process) :– 

मेरिट लिस्ट बनाने के लिये अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा:-

पी.एच.डी. तथा नेट/सेट के लिए – 50 मेरिट अंक

पी.एच.डी. के लिए – 25 मेरिट अंक

नेट/सेट के लिए – 20 मेरिट अंक

एम.फिल के लिए – 05 मेरिट अंक

शास. महावि. में अतिथि व्याख्याता के रूप में अध्यापन अनुभव के लिए (अधिकतम)-30 मेरिट अंक तथा एक शैक्षणिक सत्र में (न्यूनतम 5 माह से कम नहीं)- 05 मेरिट अंक


स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिये – 50 मेरिट अंक (55 के लिए 5 अंक 56 से 100 प्रत्येक 1 प्रतिशत के लिए 1 अंक दिया जावेगा।


शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याताओं पदों की भर्ती || Government Girls College Jashpur Recruitment 2022


इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 08.111/2022 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से / स्वंय उपस्थित होकर प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर (छ.ग.) के पते पर भेजें / जमा करें। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जाएंगे।


विभागीय PDF लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top