राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द की ओर से भोजन नास्ता रूकने व प्रशिक्षण हेतु हॉल निविदा भर्ती

0


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द की ओर से फर्मों से , जिनके पास जीएसटी नंबर हों से भोजन नास्ता रूकने व प्रशिक्षण हेतु हॉल आदि के लिये दर निर्धारण बावत् मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं । 


निविदा शर्ते ( निविदा प्रपत्र )

 अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय से उनके लेटर पेड पर आवेदन प्रस्तुत कर ( आयकर प्रमाण पत्र सहित ) रू . 1000.00 ( अक्षरी एक हजार रूपयें मात्र ) जिला स्वास्थ्य समिति महासमुन्द के नाम पर बैक ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक जो वापसी योग्य नहीं , प्रस्तुत कर दिनांक 31/10/2022 सायं 5:30 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं । 


इस संबंध इस संबंध में सूचना महासमुन्द में सूचना महासमुन्द जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in में भी देखा जा सकता है ।


महत्वपूर्ण तिथि :-

  1.  निविदा प्रपत्र बिकी की अंतिम तिथि  - 31/10/2022 सायं 05: 30 बजे तक 
  2. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि  - 15/11/2022 सायं 05: 30 बजे तक 
  3. निविदा खोलने की तिथि - 16/11/2022 सायं 04: 30 बजे तक 


( निविदा खोलने का स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , महासमुन्द ) 


विभागीय PDF देखें


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top