JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती

0


 JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 


वॉक-इन इन्टरव्यू सूचना :-

जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला जशपुर (छ.ग.) के अन्तर्गत रिक्त संविदा पद Counsellor STI (DGRC) एवं LT पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 23/09/2023 को प्रातः 10:00 बजे से स्थान - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर (छ.ग.) में वॉक-इन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी नियम एवं शर्तें तथा आवेदन प्रारूप हेतु अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।


छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति अंतर्गत स्वीकृत पदों के आधार पर जिले स्तर पर संविदा के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से तालिका में दर्शित रिक्त पदों पर जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगासभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी ।


JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 


विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- जशपुर (छ.ग.)


रिक्त पदों के नाम COUNSELLOR

LAB TECHNICIAN


आवेदन की अंतिम तिथि 23/09/2023


आवेदन कैसे करें 

निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 23/09/2023 को प्रातः 10 बजे से स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- जशपुर (छ.ग.) में वॉक- इन के माध्यम से निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है।


JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 


नियम एवं शर्ते

छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपये 400/- आवेदन शुल्क देय होगा । आवेदन शुल्क केवल डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से स्वीकार्य किए जायेंगे आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट जिला एड्स नियंत्रण समिति, जशपुर के नाम से तैयार कर ऑनलाईन आवेदन में संलग्न करना होगा। 

जिसकी मूलप्रति के पीछे उम्मीदवार का नाम तथा मोबाईल नंबर अंकित कर

डाक के माध्यम से इस कार्यालय को प्रेषित किया जाना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा। 15. एक से अधिक पदों हेतु आवेदन करने पर पृथक-पृथक आवेदन करना होगा एवं पृथक-पृथक शुल्क जमा करना होगा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा 


JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 

आवश्यकतानुसार परीक्षा जशपुर में ली जायेगी। जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यार्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा ।

प्राथमिकतानुसार वांछित, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता दोनों आवश्यक होगा समान शैक्षणिक योग्यता के होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी व्यक्ति को प्राथमिकता दी जावेगी।

प्रावीण्य सूची में छत्तीसगढ़ के अभ्यार्थियों के पश्चात् ही अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी

आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्हता पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है। उसकी अभ्यर्थिता / चयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा जिसके लिये अभ्यर्थी स्वयं ही जिम्मेदारी होगा ।

JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 

जिला मुख्यालय के सभी एकल पदों की आयु सीमा नाको के पत्र क्रमांक A11011 /692007 NACO dated 27th July, 2012 के अनुसार अभ्यर्थियों की आयु सीमा 62 वर्ष होगी एवं जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में दो प्रयास में चयन नहीं हुआ है. उनकी अधिकतम आयु 65 वर्ष (प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की दशा में होगी।


JASHPUR COUNSELLOR AND LAB TECHNICIAN जशपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काउंसलर एवं लैब टेक्नीशियन पदों की भर्ती 



महत्वपूर्ण लिंक


विभागीय PDF लिंक



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top