Chhattisgarh Korba sweeper छत्तीसगढ़ कोरबा आठवीं पास सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन के पदों पर भर्ती

0

 


Chhattisgarh Korba sweeper छत्तीसगढ़ कोरबा आठवीं पास सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन के पदों पर भर्ती

कार्यालय, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना कोरबा (छ.ग.)

मुख्यालय नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ सेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर छ०ग० का ज्ञा0क्र0 / 322 / स्था0 3 / 2023 रायपुर दिनांक 15.05.2023 के तहत शासन द्वारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जिला कोरबा के अग्निशमन केन्द्र हेतु एक पद बाजार दर के सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन के पद पर भर्ती करने की अनुमति प्राप्त हुई है। 

अतः निर्धारित पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं।

 आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरबा छ0ग0, के पते पर भेज सकतें हैं, या स्वयं उपस्थिति होकर कार्यालयीन समय में जमा कर सकतें है।

 अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जावेगा।


Chhattisgarh Korba sweeper छत्तीसगढ़ कोरबा आठवीं पास सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन के पदों पर भर्ती


शैक्षणिक योग्यता महत्वपूर्ण तिथि एवं आयु सीमा

1. शैक्षणिक योग्यता :- पांचवी पास

2. आयु सीमा :- 19 वर्ष से 40 वर्ष

3. आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि :- 19.09.2023

4. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि :- 30.09.2023

5.पदों की संख्या :- 01

6.पदों  का नाम:- सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन 

7. विभाग कार्यालय: -कार्यालय, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना कोरबा (छ.ग.)


Chhattisgarh Korba sweeper छत्तीसगढ़ कोरबा आठवीं पास सफाई कर्मी (स्वीपर) अंशकालीन के पदों पर भर्ती


आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित निम्नानुसार प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करें।

1. निवास प्रमाण पत्र ।

2. जाति प्रमाण पत्र ।

3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ।

4. रोजगार पंजीयन । 

5. आधार कार्ड।


महत्वपूर्ण लिंक


विभागीय PDF लिंक



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top