Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Armyरायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती

0

 



रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


नगरसेना एवं अग्निशमन आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छ 0 ग 0 रायपुर के आदेश भर्ती  रायपुर , दिनांक 23.09.2022 के तहत प्राप्त निर्देशानुसार तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों में उदुभूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु नगरसेना , विभाग में स्वयंसेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए छः वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण कर चुके हैं , उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं । 


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


 पदों की संख्या कुल 3 पद 


 रिक्त पदों के नाम 

भृत्य कुक सफाई कर्मचारी ( स्वीपर )


  विभाग का नाम

 कार्यालय , संभागीय सेनानी , नगरसेना , बिलासपुर सभाग , बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) EmailAdd divicomdtbsp@gmail.com Ph . 07752-251077 


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


 योग्यता / अनिवार्यता 

कक्षा आठवी उत्तीर्ण स.क. 01 एवं 02 के लिए स.क. 03 हेतु कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए । निम्नानुसार सरल कमाक 01 एव 02 पद हेतु आवेदन पत्र केवल नगर सैनिकों के स्वीकार ( पात्र होगा जिला रायगढ़ में स्वीपर के पद पर जिला रायगढ़ के स्थानीय निवासी ही पात्र ( आवेदन पत्र होंगे 


 आवेदन की अंतिम तिथि

 30.11.2022 बिलासपुर नगर सेना विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 30.11.2022 को साथ 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला सैनानी , नगरसेना , कार्यालय जिला बिलासपुर में भृत्य / कुक तथा जिला रायगढ़ में सफाई कर्मचारी ( स्वीपर ) स्थानीय बाजार दर पर मय आवश्यक प्रमाण पत्रों ( छायाप्रति स्वयं से सत्यापित ) स्वीकार किए जाएंगे ।


 ( 01 ) शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएं : 

01 कक्षा आठवी उत्तीर्ण एक 01 एवं 02 के लिए तथा स.कं. 03 हेतु कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए । उपरोक्त सक 01 एवं 02 पद पर केवल स्वयंसेवी नगरसैनिक जिनकी 06 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं जो वर्तमान में रोल पर है ऐसे ही अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे । स.क. 03 पद हेतु जिला रायगढ़ के स्थानीय निवासी जो कि कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो ऐसे ही अभ्यर्थी उत्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


 ( 02 ) शारीरिक दक्षता - ( क ) ऊंचाई 162 से.मी. या उससे अधिक ( सामान्य संवर्ग , अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ) 153 से.मी. या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 158 से.मी. सवर्ग के शेष महिला अभ्यर्थियों के लिए ।


( ख ) सीना बिना फुलाएं 81 से.मी. एवं फुलाने पर 86 सेमी . ( अनुज ० जा ० सवर्ग को छोड़कर ) अनुजन जाति अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 78 सेमी एवं फुलाने पर 81 रोनी सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 संगी सोना तुलाना अनिवार्य है । महिला अभ्यर्थियों को इस शारीरिक अर्हता से छूट होगी । 



(02)अभ्यर्थियों को दृष्टि संबंधी कोई रोग होना नहीं चाहिए , दृष्टि बिना चश्ने के एक आज की 6/9 तथा दूसरी आंख की 6/12 से कम नहीं होना चाहिए । अभ्यर्थी शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होना चाहिए ।


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


 ( 03 ) भर्ती तरीका - 01 लिखित परीक्षा 100 अंक 02 मोटर सायकल चालन का अनुभव तथा दायविंग लाईसेन्स होना चाहिए चयन पूर्व बालक की चालन दक्षता का टेस्ट समिति द्वारा लिया जायेगा । टीप - कुल 100 अंको के आधार पर वरीयता सूची ( मेरिट लिस्ट ) तैयार की जायेगी । तथा वरीयता कमानुसार नियुक्ति दी जावेगी ।


 ( 04 ) नियम एवं शर्तें : उपरोक्त स.क , 01 एवं 02 के पद पर केवल स्वयंसेवी नगरसैनिक की ही भर्ती होगी । जिनकी सेवा अवधि छ वर्ष पूर्ण हो चुकी है एवं वर्तमान में रोल पर है । 


( 05 ) आयु सीमा में छूट - आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 24 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए । शासन द्वारा समय - समय पर आयु सीमा में दी गई छूट का प्रावधान होगा । विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं A होना चाहिए । 


( 06 ) अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन 3011.2022 की स्थिति में जीवित रहना अनिवार्य है । आवेदक रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन कमांक का उल्लेख अवश्य करें । 


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


( 07 ) कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो तो उपरोक्त पद पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होगा ।


 ( 08 ) कोई भी अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है , जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी -2001 को या उसके पश्चात हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा । किन्तु जिसकी पहले से एक से अधिक जीवित संज्ञान तथा आगामी प्रसव 28 जनवरी 2001 या उसके पश्चात हो जिससे दो या दो से अधिक जुड़वा सतना को जन्म होता है किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए निरहित नहीं होगा । साथ ही छ 0 ग 0 सिविल सेवा ( सेवा की सामान्य शर्ते ) नियम 1961 में नियुक्ति के लिए अनर्हताएं भी लागू होगी । 


( 09 ) चांछित प्रमाण पत्रों एवं अकसूचियों की स्वयं सत्यापित छायाप्रति संहित उन्नीद्वार को आवेदन दिनांक 30.11.2022 को सायं 5.30 बजे तक अथवा उसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा सक . 01 एवं स.वं 02 के पद हेतु जिला सेनानी , नगरसेना , कार्यालय , बिलासपुर में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । 


(10) विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । 1 इस विज्ञापन के जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे । 


( 11 ) प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को 05 रूपये का डाक टिकट लगा एक खाली लिफाफा ( 10x4 ) अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा । उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा । 


रायगढ़ एवं बिलासपुर नगरसेना चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती Recruitment of Raigarh and Bilaspur Municipal Army


(12) नियुक्ति होने पर एक माह के भीतर छानबीन समिति द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । 


( 13 ) उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापन हेतु हाई स्कूल प्रमाण पत्र / अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है । 


विभागीय PDF लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top