छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
छ.ग. कवर्धा योग सहायक 2022 कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम द्वारा जिला मुख्यालय में आयुष योग वेलनेंस सेंटर के रिक्त पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।
विभाग का नाम कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम (छ.ग.)
पद का नाम योग सहायक (पुरुष)
पदों की संख्या 01 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान कवर्धा (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ जिले के सभी निवासी आवेदन भेजने का पता कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम रूम नं. 27 प्रथम तल, जिला चिकित्सालय, कबीरधाम
छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 17 नवम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
पद का नाम :- योग सहायक (पुरुष)
वेतन (Salary) :- प्रतिमाह सैलरी 8,000/-रु.
आवेदन फीस :- निःशुल्क
पद का नाम :- योग सहायक
पदों की संख्या 01
छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
शैक्षणिक योग्यता : -
शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण ।
योग सहायक के मुख्य कार्य :-
1. प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट दरी इत्यादि की बिछावन , साउण्ड सिस्टम लगाना एवं प्रशिक्षण • उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना ।
2. आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी ।
3. योग प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना ।
4 . समय समय पर योग प्रशिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना ।
नियम एवं शर्ते : -
1. उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा ।
2. नियुक्त कर्मचारी की सेवायें संविदा नियम 2012 के तहत शासित होगी ।
3. मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन देय होगा ।
4. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी । भारत सरकार की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा पर नियुक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर नवीनीकरण किया जा सकेगा ।
छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
5. उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष अनिवार्य रूप से होना चाहिए । अनु.जाति / अनु . जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट लाभ प्राप्त होगा । किन्तु इरा हेतु राक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
6. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 30.11.2022 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक , स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम रूम नं ० 27 प्रथम तल , जिला चिकित्सालय कबीरधाम में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए । आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा डाक अथवा अन्य कारण वंश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
7. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छ 0 ग 0 निवासी का प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
8. विज्ञापन जारी होने के पूर्व का रोजगार कार्यालय पंजीयन के जीवित प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य ।
9. अपूर्ण , अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जायगी तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगें ।
10. जन्मतिथि दर्शाने वाले शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
11. उम्मीदवार का चयन छ.ग. शासन द्वारा जारी निर्देशों व मार्गदर्शी सिद्धान्तों तथा मापदण्डों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा ।
छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
12. आवेदन का प्रारूप में ही प्रस्तुत करें अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा ।
13. शासकीय / अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन के साथ नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।
14. अभ्यार्थि अपना 01 नवीनतम पासपोर्ट साईज का स्वप्रमाणित फोटो आवेदन में चस्पा करें ।
15. आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रति स्वयं से अभिप्रमाणित होना अनवार्य है , अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा ।
छ.ग. कवर्धा योग सहायक के पद पर 8 वीं पास उम्मीदवार के लिए भर्ती |CG Recruitment of Kawardha Yoga Assistant Posts
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा