शासकीय आदर्श महाविद्यालय , दुर्ग में अतिथि व्याख्याताओं का विभिन्न विषय में भर्ती (Recruitment of guest lecturers in various subjects in Government Model College, Durg )
अतिथि व्याख्याताओं के अध्यापन कार्य हेतु सूचना नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 08/09/2022 के अनुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम ) दुर्ग ( छ.ग. ) अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कार्य करने हेतु सक्षम अतिथि व्याख्याता हेतु निम्नलिखित विषयों में आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 15.10.2022 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं आवेदन केवल डाक द्वारा अथवा वाहक के हस्ते ( कार्यालय से पावती प्राप्त कर ) ही मान्य होगा ।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
योग्यता : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित मापदण्ड ( Qualification: University Grants Commission (UGC) and C.G. The criteria set by the Government Higher Education Department) :
रिक्त पदों का विवरण ( Vacancy Details )
नवनस्पतिशास्त्र 01
प्राणीशास्त्र 01
अंग्रेजी 01
कम्प्यूटर एप्लीकेशन 02
नियम एवं शर्तें: This arrangement will be subject to the following conditions:
1 अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन के लिए सक्षम / इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।
2 अभ्यर्थियों द्वारा अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन किये जाने का रवप्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
3 आवेदन के साथ 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर सेट / नेट , एफिल / पी.एच.डी. , अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।
4 दिनांक 15.10.2022 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं , प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शामिल किया जावेगा ईमेल / ऑनलाईन आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा ।
5 अतिम तिथि तक महाविद्यालय में प्राप्त आवेदनों पर मेरिट राज्य शासन के नियमानुसार ही तैयार की जायेंगी
6 प्राप्त आवेदनों की अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन तिथि 18.10.2022 को महाविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट पर प्रकाशित किया जावेगा ।
7 गुणानुक्रम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 20.10.2022 तक होगी ।
8 अंतिम सूची व प्रकाशन दिनांक 21.10.2022 को किया जावेगा जिसका अवलोकन महाविद्यालय की वेबसाईड अथवा सूचना पटल में किया जावेगा ।
9 अतिम गुणानुक्रम सूची को राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति की ओर प्रेषित किया जावेगा ।
10 अभ्यर्थियों की अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन की दक्षता की जांच राज्य स्तर पर गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में की जावेगी ।
11 अभ्यर्थी को दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी भी प्रकार के यात्रा भत्ते की पात्रता नहीं होगी
12 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण हेतु आवेदकों की लिखित एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण कौशल संबंधी परीक्षा ली जावेगी ।
13 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा परीक्षा उपरांत उपयुक्त / अनुपयुक्त आवेदकों की सूची महाविद्यालयों को प्रेषित की जावेगी ।
14 महाविद्यालय स्तर पर उपयुक्त आवेदकों की दरियता सूची उच्च शिक्षा विभाग के निदेशानुसार तैयार कर अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याताओं को आमंत्रित किया जायेगा , जिसका प्रकाशन वेबसाईटमें अपलोड किया जावेगा एवं सूचना पटल में उपलब्ध रहेगा इस वरीयता सूची पर किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नहीं होगा ।
15 आमंत्रित अतिथि व्याख्याता को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि संबंधित के विरुद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो तथा शासकीय / अर्द्ध शासकीय सेवक न हो इस आशय का कार्यभार ग्रहण करते समय शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा
16 अतिथि व्याख्याताओं की सेवायें भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं होगा ।
17 प्रति व्याख्यान 300 / - रु . ( अधिकतन 1200.00 / - एक हजार दो सौ रू . प्रतिदिन ) की दर से मानदेय देय होगा । जो प्रतिमाह अधिकतम 31,200 / - ( रू . इकतीस हजार दो सौ ) से अधिक नहीं होगा । प्रति व्याख्यान 40 / 45 मिनट का अध्यापन किया जायेगा ।
18 चयन प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि में जिन संकाय / विषय में प्रवेशित छात्र संख्या शून्य रहती है तो ऐसे विषय / संकाय में चयनित उम्मीदवार को अध्यापन हेतु आमंत्रित नहीं किया जावेगा ।
19 महाविद्यालय का वेवसाईड www.sciencecollegedurg.ac.in
20 आवेदक अपना आवेदन प्रभारी प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय , अंग्रेजी माध्यम दुर्ग ( साइंस कॉलेज परिसर ) जिला दुर्ग के नाम से लिखेंगे।
21 आवेदक बंद लिफाफे के उपर पता प्राचार्य , शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय , दुर्ग पिन कोड 491001 एवं आवेदित विषय अवश्य लिखे ।
नोट : पूर्व में इस कार्यालय से जारी विज्ञापन को निरस्त किया जाता है । जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन जमा किया है , वे भी उक्त शर्त के तहत आवेदन प्रस्तुत करें ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा