कबीरधाम सी.एच.सी. बोड़ला अंतर्गत मितानिन प्रशिक्षण में भोजन एवं रुकने की व्यवस्था हेतु खुली निविदा की भर्ती CHC Recruitment of open tender for food and lodging arrangements in Mitanin training under Bodla

0


जिला - कबीरधाम सी.एच.सी. बोड़ला अंतर्गत मितानिन प्रशिक्षण में भोजन एवं रुकने की व्यवस्था हेतु खुली निविदा की भर्ती ( CHC  Recruitment of open tender for food and lodging arrangements in Mitanin training under Bodla )


अल्पकालिन खुली निविदा ( Short Tender ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विकास खण्ड बोडला में मितानीन 26 वां चरण छ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है जिसमें प्रशिक्षणार्थी के भोजन एवं चाय नास्ता की व्यवस्था हेतु दिये गये नार्गदर्शी नियमों के अनुसार संबंधित फर्मों / एजेंसियो जो जिला कबीरधाम का निवासी हो एवं फर्म का कार्यालय कबीरधाम जिले में स्थापित हो से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है । 


निविदा प्रपत्र अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में किसी भी कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10:30 बजे से संध्या 05:00 बजे तक राशि 700.00 रू . मात्र निविदा प्रपत्र मूल्य का डिमांड ड्राफ्ट जो कि नॉन रिफण्डेबल है , जमा कर प्राप्त किये जा सकते है ।

 DD Jivan deep Samiti , Bodla के नाम से ही स्वीकार किये जायेंगे । 


• निविदा प्रपत्र बिक्री की अंतिम तिथी - 18 अक्टूबर 22 को दोपहर 02:00 बजे तक।

• निविदा पूर्व शंका समाधान बैठक - 18 अक्टूबर 22 को दोपहर 04.00 बजे से ।

 • निविदा जमा करने की अंतिम तिथी  - 20 अक्टूबर 22 को दोपहर 12:00 बजे तक ।

 • निविदा खोल जाने की तिथी -20 अक्टूबर 22 को दोपहर 04:00 बजे तक।





ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top