जिला - कबीरधाम सी.एच.सी. बोड़ला अंतर्गत मितानिन प्रशिक्षण में भोजन एवं रुकने की व्यवस्था हेतु खुली निविदा की भर्ती ( CHC Recruitment of open tender for food and lodging arrangements in Mitanin training under Bodla )
अल्पकालिन खुली निविदा ( Short Tender ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विकास खण्ड बोडला में मितानीन 26 वां चरण छ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है जिसमें प्रशिक्षणार्थी के भोजन एवं चाय नास्ता की व्यवस्था हेतु दिये गये नार्गदर्शी नियमों के अनुसार संबंधित फर्मों / एजेंसियो जो जिला कबीरधाम का निवासी हो एवं फर्म का कार्यालय कबीरधाम जिले में स्थापित हो से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है ।
निविदा प्रपत्र अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में किसी भी कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10:30 बजे से संध्या 05:00 बजे तक राशि 700.00 रू . मात्र निविदा प्रपत्र मूल्य का डिमांड ड्राफ्ट जो कि नॉन रिफण्डेबल है , जमा कर प्राप्त किये जा सकते है ।
DD Jivan deep Samiti , Bodla के नाम से ही स्वीकार किये जायेंगे ।
• निविदा प्रपत्र बिक्री की अंतिम तिथी - 18 अक्टूबर 22 को दोपहर 02:00 बजे तक।
• निविदा पूर्व शंका समाधान बैठक - 18 अक्टूबर 22 को दोपहर 04.00 बजे से ।
• निविदा जमा करने की अंतिम तिथी - 20 अक्टूबर 22 को दोपहर 12:00 बजे तक ।
• निविदा खोल जाने की तिथी -20 अक्टूबर 22 को दोपहर 04:00 बजे तक।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇