Recruitment in Krishi Vigyan Kendra Mahasamund कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद में सहायक वर्ग, वाहन चालक एवं चौकीदार पदों पर भर्ती
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद में निम्नलिखित रिक्त पदों पर संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख को सम्बोधित साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं ।
विभाग/संस्था/संगठन/का नाम:
कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद छत्तीसगढ़
रिक्रूटमेंट बोर्ड:
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़
पदों के नाम:
1. सहायक वर्ग - 02 - 01 पद
2. वाहन चालक - 01 पद
3. चौकीदार - 01 पद
पदों की संख्या:
कुल 03 पद
पदों की श्रेणी:
छत्तीसगढ़/महासमुंद
महत्वपूर्ण तिथि
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 14.07.2023
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21.08.2023
आयु सीमा:
कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
1. सहायक वर्ग - 02 - स्नातक/डिप्लोमा/कम्प्यूटर
2. वाहन चालक - 8वीं पास
3. चौकीदार - 5वीं पास
आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क:
नि: शुल्क
वेतनमान:
1. सहायक वर्ग - 02 - संविदा आवेदक को न्यूनतम 18,420/- रूपये प्रतिमाह वेतनमान देय होगा ।
2. वाहन चालक - संविदा आवेदक को न्यूनतम 14,200/- रूपये प्रतिमाह वेतनमान देय होगा ।
3. चौकीदार - संविदा आवेदक को न्यूनतम 11,360/- रूपये प्रतिमाह वेतनमान देय होगा ।
आरक्षण:
कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद भर्ती पदों के लिए वर्गवार आरक्षण नियमानुसार लागू होगा ।
चयन प्रक्रिया:
कृषि विज्ञान केंद्र आवेदक के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्कार(जो भी लागू हो )विज्ञापन के आधार पर आयोजन किया जाएगा ।
आवेदन प्रक्रिया:
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद छ.ग. दिनांक 13.07.2023 से 21.08.2023 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा ।
Recruitment in Krishi Vigyan Kendra Mahasamund रोजगार समाचार के अंतर्गत जारी किये गये इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय विज्ञापन से सम्बंधित विभिन्न विवरण आदि हमारी वेबसाइट आप नीचे दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
महत्वपूर्ण लिंक important link
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा
छत्तीसगढ़ का latest job..👇