कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत दो परियोजनाओं में संविदा नियुक्ति की जानी है, जिस हेतु संविदा पदों के सम्मुख तालिका में दर्शाए गये रिक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन जिले की वेबसाईट https://jashpur.nic.in के माध्यम से दिनाँक 26.06.2023 तक आमंत्रित किये जाते है -
कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
विभाग
कार्यालय,उप संचालक कृषि
सह परियोजना प्रबंधक (WCDC) जिला - जशपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 4
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
पदों की श्रेणी
तृतीय श्रेणी
रिक्त पदों के नाम
WDT सदस्य (यांत्रिकी)
WDT सदस्य (आजीविका)
WDT सदस्य (समूह विकास)
लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर )
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
अनिवार्यता / योग्यता
न्यूनतम - बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी. ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में। वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।
न्यूनतम - बी. एस. सी.
BV&AHSc
(कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) / वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।
वेतनमान
कृषि विभाग में पद अनुसार
आयु सीमा
35 YEAR
आवेदन की अंतिम तिथि
26.06.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
अभ्यर्थी द्वारा जिले की वेबसाईट https://jashpur.nic.in में ऑनलाईन के माध्यम से दिनाँक 26.06.2023 तक फार्म भरा जाएगा। कार्यालय में सीधे अथवा डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
CGSWMA एवं जिला कार्यालय के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार शर्तें मान्य होंगे।
संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगे। (स) नियुक्ति के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा 01 माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में 01 माह के वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात संविदा नियुक्ति की हैसियत से जितनी अवधि तक सेवा दी गयी है, उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान, मृत्यु लाभ एवं वित्तीय सहायता की पात्रता नही होगी।
आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छ.ग. का निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है।
कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
चयन प्रक्रिया
(अ) प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जॉच कर जिले की वेबसाईट https://jashpur.nic.in में मेरिट सूची प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए पृथक से कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।
(ब) पात्र-अपात्र की सूची, मेरिट सूची एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं का प्रकाशन तथा कौशल परीक्षा (कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा) के संबंध में जानकारी जिले के वेबसाईट में प्रदर्शित किया जाएगा इसके लिए पृथक से कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा।
(स) दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित समयावधि में आनलाईन दावा किया जाना होगा, इसके पश्चात कोई दावा मान्य नहीं होगा। दावा आपत्ति के संबंध में विस्तृत निर्देश पृथक से जिले की वेबसाईट https://jashpur.nic.in पर जारी किया जावेगा।
(द) तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध 20 गुणा अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जाँच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जावेगा।
(य) मूल प्रमाण पत्रों की जाँच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत चयन सूची जारी कर
प्रावीण्यता अनुसार नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।
कृषि विभाग जशपुर में विभिन्न पदों की भर्ती, आवेदन ऑनलाइन करें,Recruitment of various posts in Agriculture Department Jashpur
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇