जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ में कुल 105 पदों की भर्ती Recruitment of total 105 posts in District and Sessions Judge Raigarh
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) स्थापना के अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर ( हिन्दी / अंग्रेजी), सहायक ग्रेड- 03 ( साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार,आदेशिका लेखक / जुनियर नायब नाजिर / सेल अमीन ) तथा स्टेनोग्राफर ( हिन्दी - संविदा), सहायक ग्रेड-03 (संविदा) एवं वाहन चालक / भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश, भृत्य (संविदा) एवं आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर) के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है:-
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ में कुल 105 पदों की भर्ती Recruitment of total 105 posts in District and Sessions udge Raigarh
विभाग
कार्यालय
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 105 पद
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
पदों की श्रेणी
रेगुलर एवं संविदा
रिक्त पदों के नाम
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
सहायक ग्रेड-3
वाहन चालक
भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश
भृत्य (संविदा)
वाटरमेन- चौकीदार- स्वीपर-
पदों की प्रवृत्ति
अनिवार्यता / योग्यता
तृतीय श्रेणी के लिए कंप्यूटर एवं टाइपिंग कोर्स
चतुर्थ श्रेणी के लिए पांचवी पास
वेतनमान
रेगुलर एवं संविदा वेतन के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए अलग अलग
आयु सीमा
अधिकतम 45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
24/06/2023
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 24/06/2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से "आवेदित पद के नाम के पदो पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र " लिखा हो । जिसे कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ (छत्तीसगढ़) पिन कोड नंबर 496001 के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । व्यक्तिगत रुप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे। दिनांक 24/06/2023 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
1- पदों की संख्या में अचानक से किसी भी टाइम वृद्धि की जा सकती है ।
2- जिस श्रेणी के उम्मीदवारों में महिला, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक के पद आरक्षित है, यदि उक्त पद पर उसी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार नहीं पाए जाते हैं तो उस श्रेणी के मुक्त पदों से वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा ।
3- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए आरक्षित है, अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के प्राप्त आवेदन अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किए जाएंगे ।
4- महिलाओं के लिए स्थानीय निवासी की पात्रता लागू है।
5- भर्ती कार्यवाही स्पष्टीकरण - छटनी किए गए शासकीय सेवक से तात्पर्य है जो इस राज्य की अस्थायी सेवा में - लगातार कम से कम छः माह तक रहा हो तथा जिसे रोजगार कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत कराने या शासकीय सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन देने की तारीख से अधिक से अधिक 3 वर्ष पूर्व स्थापना में कमी किए जाने के कारण सेवा मुक्त किया गया है।
ऐसे अभ्यर्थी को जो भूतपूर्व सैनिक हो अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की अवधि कम करने के लिए अनुज्ञात किया जावेगा, किन्तु उसके परिणाम स्वरुप जो योग निकले वह अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
चयन प्रक्रिया
कौशल परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर चयन किया जायेग ा
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇