Recruitment of computer operator posts Jashpur district जशपुर जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की भर्ती
जशपुर व्यवस्थापक , छत्तीसगढ़ जशपुर जिला खनिज संस्थान न्यास एवं सचिव छ.ग. शासन खनिज साधन विभाग के अनुसार डीएमएफटी में नीचे दर्शित स्वीकृत पदों पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों से सूचना जारी दिनांक से 10.04.2023 . सांय 5:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन बेवसाईट www.jashpur.nic.in में दिये गये गूगल डॉक लिंक के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं ।
निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । सहायक ग्रेड -03 14200 / विभाग कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास जशपुर ,
जिला- जशपुर रिक्त पदों की संख्या 2 पद
रिक्त पदों के नाम विकास सहायक 75000 / न्यूनतम
शैक्षणिक योग्यता ( 1. ) किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण
( 2 ) किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान / विश्वविद्यालय से प्रबंधन में स्नाकोतर उपाधि / डिप्लोमा
( 1. ) किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल ( बोर्ड ) से 10 + 2 परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण ( 2 ) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्रीय आपरेटर / प्रोग्रामिंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा कम्प्यूटर में हिन्दी टाईप लेखन में 5000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी )
अनिवार्यता / योग्यता निर्धारित आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छ.ग. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा राज्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम 40 वर्ष की छूट होगी ।
इस भर्ती के लिए आयु की गणना दिनांक 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
Recruitment of computer operator posts Jashpur district जशपुर जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की भर्ती
जशपुर के इस वेकेंसी में अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन प्रोजना के अंतर्गत पुरस्कृत दंपत्ति के सवर्ण सहभागी , राज्य में प्रचलित शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार सम्मान प्राप्त कोई भी खिलाड़ियों तथा जिले के युवा पुरस्कार प्राप्त युवाओं के शासन द्वारा समय - समय पर आयु सीमा में दी गई छुट संबंधी आदेश लागू होंगे लेकिन इसमें भर्ती के लिए सभी प्रकार के छुटों को सम्मिलित करने के बाद उम्र युवा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । आवेदन की अंतिम तिथि 10.04.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में निर्देश
1. जशपुर खनिज विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जिले या बाहर के अभ्यर्थी को Gmail आई.डी. होना अनिवार्य है उक्त Gmail आई.डी. नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी Gmail आई डी पहले से बना लेवें ।
2. अभ्यर्थी अगर अच्छे से ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते हैं तो लैपटॉप / डेस्कटॉप में google chrome का उपयोग करें ।
3. ऑनलाईन आवेदन करते समय जो भर रहे हैं वो अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ बैग में रखें ।
4. ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम वेबसाईट माई वेकेंसी डॉट नेट पर जायें ।
5. अभ्यर्थी माई वैकेंसी डॉट नेट वेबसाईट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते हैं ।
6. निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का प्रकाशन कर दावा आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएगी जिसमें अगर कोई त्रुटियां यदि कोई हो तो उसको संशोधन किया जा सकेगा ।
7. खनिज विभाग जिला जशपुर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला जशपुर के वेबसाईट पर दी जाती है कि वे आवेदन पश्चात नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।
Recruitment of computer operator posts Jashpur district जशपुर जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की भर्ती
नियम एवं शर्ते
1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
2. अभ्यर्थी के पास पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हता , अनुभव एवं अन्य प्रमाण पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि या उसके पूर्व का होना चाहिए । आवेदन करने के अंतिम तिथि के बाद प्रस्तुत कोई भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे ।
नियम एवं अन्य शर्ते
1. जिला जशपुर खनिज संस्थान न्यास के सभी प्रावधान मूलतः लागू होंगे । इस प्रकार के नियुक्त कर्मचारियों को किसी प्रकार के प्रतिनियुक्ति का कोई अधिकार प्राप्त नहीं होगा ।
2. इस वेकेंसी पर नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति किसी भी समय की जा सकती है ।
3. संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को संविदा सेवा के लिए मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा । इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन , महगाई भत्ता , गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा ।
4. आवेदक को किसी भी जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है
5. आरक्षित वर्ग के आवेदको को तहसीलदार द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है
6. उम्मीदवार को अपनी आयु के लिए निर्धारित दस्तावेज देना होगा ।
7. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र उन संस्थानों के नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा । पूर्व संस्था का नियुक्ति पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुभव का अंक देय होगा ।
8. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी । प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देख कर एवं सावधानी पूर्वक एवं पूर्ण जानकारी भरें । यदि आवेदन में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा ।
9. राज्य शासन के निर्देशानुसार अधिसूचित रिक्तियों में कभी भी बदलाव कर उन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है अथवा निरस्त भी किया जा सकता है ।
10. राज्य शासन द्वारा इन पदों के भर्ती नियम में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है या निर्देश जारी किया जाता है , तो वे निर्देश इस विज्ञापन में भी लागू होगा ।
11. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विषय एवं तथ्यों पर चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
12. चयन उपरांत यदि आवेदक द्वारा प्रस्तुत कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो उसकी नियुक्ति समाप्त कर दी जावेगी तथा साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा ।
महत्वपूर्ण लिंक
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇