मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा, Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र " में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है । जिला प्रशासन के सहयोग से " सुपोषण केन्द्र ” की स्थापना गई है । " मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र " में गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास की तरह ही लाभांवित किया जावेगा । " मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र " में कुपोषित बच्चों के देखभाल , दैनिक कार्यों के निवर्हन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है ।
इस हेतु पात्र आवेदकों ( व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं ) र्यो / पदीय कर्तव् के निर्वहन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की नीचे उल्लेखि की कार्यवाही की जावेगी ।
अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 09.11.2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रम. 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर , कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे ।
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा, Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
“ मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र - छिंदगढ़ "
पदों का नाम एवं संख्या ( Name and number of posts):-
भृत्य - 1
वेतन ( salary ) :- 9000 प्रतिमाह
आयु सीमा ( Age Range ):- 18 से 35 वर्ष
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र - कोन्टा
पदों का नाम एवं संख्या ( Name and number of posts):-
स्टॉफ नर्स - 1
वेतन ( salary ) :- 12500 प्रतिमाह
आयु सीमा ( Age Range ):- 18 से 35 वर्ष
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र - दोरनापाल ”
पदों का नाम एवं संख्या ( Name and number of posts):-
भृत्य / सफाईकर्मी -2
वेतन ( salary ) :- 9000 प्रतिमाह
आयु सीमा ( Age Range ):- 18 से 35 वर्ष
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा,Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होगी : Educational
पदों का नाम:- स्टाफ नर्स
शैक्षणिक योग्यता :-
Staff Nurse Peon / Cleaner Educational Qualification Bsc . Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council .
पदों का नाम :- Peon / Cleaner
शैक्षणिक योग्यता :- 08Th Passed
🔴👉यहां भी पढ़ें...... मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सूरजपुर में विभिन्न 21 पदों की संविदा भर्ती Contract recruitment of various 21 posts in Chief Medical and Health Officer Surajpur
• " मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र " में रिक्त सेवा प्रदाता की जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , महिला एवं बाल विकास कलेक्टर परिसर , कुम्हाररास जिला - सुकमा के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
• आवेदन प्रपत्र तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , अनुभव कार्य दायित्व एवं अन्य विवरण www.sukma.gov.in वेबसाईट पर देखी जा सकती है ।
विज्ञापन में दिए गये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 09.11 . 2022 को समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर , कुम्हाररास जिला - सुकमा में आवेदक उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे ।
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा, Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
• व्यक्तिगत सेवा प्रदाता यथा (personal service provider) : -
भृत्य / सफाईकर्मी पद हेतु स्थानीय निवासियों के आवेदन ही मान्य किए जायेंगे ।
नियम व शर्ते ( Terms and Conditions) :-
1 . चयनित सेवा प्रदाता तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला - सुकमा के मध्य 01 वर्ष के लिए अनुबंध निष्पादित किया जायेगा ।
2. सेवा प्रदाता को एक मुश्त सेवा शुल्क देय होगा । इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य प्रकार के वेतन / भत्ते की पात्रता नही होगी । यात्रा पर भेजे जाने की दशा में नियमानुसार वास्तविक व्यय अथवा अनुबंध शर्तों के अनुसार एक मुश्त राशि दी जायेगी ।
3. अनुबंध की अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का शुल्क जमा कर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है ।
4.आयु की गणना 01 जुलाई 2022 की स्थिति में की जायेगी ।
5. सेवा प्रदाता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए । सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करें । भृत्य / सफाईकर्मी पद हेतु स्थानीय निवासियों के आवेदन ही मान्य किए जायेंगे ।
6.शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य की जायेगी । निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र के साथ आवश्यक रूप से प्राप्त होना चाहिए ।
7.आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाये । आवेदन के साथ स्वप्रमाणित / सत्यापित वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची संलग्न किया जाना होगा ।
8.अभ्यर्थी को संबंधित संस्था से नियोक्ता द्वारा जारी स्वप्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।
9.अपूर्ण , अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
10. प्रत्येक पद के लिये पृथक - पृथक आवेदन देना होगा ।
11. वॉक इन इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय भत्ता देय नहीं होगा ।
12.निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।
13. उपरोक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी......
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा, Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
चयन प्रक्रिया ( Selection Process) :-
(1) स्टाफ नर्स
• वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम देते हुए अधिकतम 60 अंक
• पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक निर्धारित रहेंगे । अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे ।
• लिखित परीक्षा / समूह चर्चा / स्किल टेस्ट से संबंधित परीक्षा पर 15 अंक निर्धारित रहेंगे ।
( 2)भृत्य / सफाईकर्मी
• वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम देते हुए अधिकतम 75 अंक
• पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक निर्धारित रहेंगे । अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे
उपरोक्तानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अधिकतम प्राप्त अंको की मेरिट सूची के आधार पर मेरिट क्रम में 01 पद के लिए अधिकतम 10 उम्मीदवारों को प्राक्चयन परीक्षा / लिखित परीक्षा / समूह चर्चा / स्किल टेस्ट हेतु बुलाया जावेगा ।
14. प्राप्त आवेदनों के संबंध में किसी भी विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा ।
15. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.sukma.gov.in पर देखी जा सकती है ।
मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में, विभिन्न पदों की भर्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा, Recruitment of various posts in Chief Minister's Nutrition Center, Women and Child Development Sukma
चयन की प्रक्रिया कारवाही निम्नानुसार होगा.......
- आवेदन पत्र जमा करने की समय - 10:30 बजे से 12:30 तक
- आवेदन पत्रों की परीक्षा का समय - 12:30बजे से 01:30बजे तक
- पात्र अपात्र सूची की प्रकाशन - 02:00बजे तक
- दावा आपत्ति निवारण का समय - 02: 30बजे तक
- दावा आपत्ति का समय - 03:00 बजे तक
- मेरिट सूची का प्रकाशन समय - 03: 00बजे तक
- साक्षात्कार का समय - चयन समिति के निर्णय के अनुसार