ANM Nurse Recruitment for the posts of Assistant Superintendent Nurse, on contract basis कार्यालय कलेक्टर दन्तेवाड़ा, एएनएम नर्स संविदा के आधार पर, सहायक अधीक्षिका नर्स के पदों भर्ती
कार्यालय कलेक्टर , जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ( आदिवासी विकास शाखा
आयुक्त , आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ.ग. रायपुर दिनांक 26.09.2015 एवं पत्र क्रमांक / 8784 दिनांक 24.11.2015 के तहत् आदिवासी क्षेत्र उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत प्रदत्त आबंटन वर्ष 2015-16 एवं आबंटन के उपयोग के संबंध में जारी दिशा - निर्देश के जिला अन्तर्गत संचालित विभागीय कन्या छात्रावास / आश्रमों में निवासरत् किशोरी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी .एस.सी. नर्सिग डिग्री प्राप्त / प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति के महिला ए . एन . एम / नर्स संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षिका / नर्स के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।
विभाग का नाम ( Department Name):-
कार्यालय कलेक्टर , जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ( आदिवासी विकास शाखा ) 07856-252441 , Fax No.07856-252441 Email ID : actd.dantewada@nic.in
पद का नाम ,( designation):-
नर्स / सहायक अधीक्षिका
पदों की संख्या ( Number of posts):- कुल 4
वर्ग / जाति (class / caste):-
अनु.ज.जा. की महिलाओं हेतु
आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last date to apply):-
कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 05 -11- 2022 - अपरान्ह 05:30 बजे तक होगी । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
ANM Nurse Recruitment for the posts of Assistant Superintendent Nurse, on contract basis कार्यालय कलेक्टर दन्तेवाड़ा, एएनएम नर्स संविदा के आधार पर, सहायक अधीक्षिका नर्स के पदों भर्ती
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता ( Minimum Educational Qualification):-
1. उ.मा.वि. परीक्षा उत्तीर्ण ( 10 + 2 शिक्षा पद्धति में ) जीव विज्ञान में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
2. शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एस.सी. नर्सिग में प्रशिक्षित / डिग्री
वेतन एवं यात्रा भत्ता ( Salary and Traveling Allowance):-
प्रतिमाह रुपये 12000 / एवं 3000 / यात्रा एवं अन्य व्यय प्रतिपूर्ति
नियम एवं शर्ते ( Terms and conditions):-
1.यह नियोजन पूर्णतः अशासकीस होगा तथा उसकी सेवा क्षेत्र का निर्धारण विभाग द्वारा किया जाकर योजनाकाल ( 01 शिक्षा सत्र ) तक ही सीमित होगा ।
2. शासन द्वारा योजनाकाल में परिवर्तन या वृद्धि किये जाने पर तद्नुसार कार्यवाही निर्धारित होगा ।
3. यदि योजनाकाल में वृद्धि नही होता हैं या शासन द्वारा योजना समाप्त किये जाने की स्थिति में यह नियोजन स्वतः समाप्त हो जावेगा । रुचि की अभिव्यक्ति के पदों की संख्या शासन के निर्देश पर चयन समिति द्वारा घटाया या बढ़ाया जा सकता है आवेदित पद हेतु उपरोक्तानुसार स्तंभ 06 में उल्लेखित मानदेय एवं यात्रा भत्ता के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता या राशि देय नही होगा ।
4.शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था में प्राप्त उस संस्था का यू.जी.सी.ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित कौशल मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है ।
चयन प्रक्रिया अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनायी जावेगी शैक्षणिक / प्रशिक्षण योग्यता अनुभव आवेदक जिला दन्तेवाड़ा / छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है ।
5.दन्तेवाड़ा जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी तथा जिले के निवासी उपलब्ध न होने की स्थिति में ही अन्य जिले के अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा ।
6.GNM 80 % BSC Nursing - 85 % BSC + PG -90 % अधिकतम 10 अंक ( प्रत्येक वर्ष 02 अंक ) उम्मीदवार की आयु 01.01.2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए तथा शासन के निर्देशानुसार आयु में समस्त प्रकार के छूट को सम्मिलित करने पश्चात् अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
ANM Nurse Recruitment, for the posts of Assistant, Superintendent Nurse, on contract basis कार्यालय कलेक्टर दन्तेवाड़ा, एएनएम नर्स संविदा के आधार पर, सहायक अधीक्षिका नर्स के पदों भर्ती
7.कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कोई यात्रा व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा । मात्र आवेदन करने पर किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा । अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी । इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
8. उक्त पदों के लिए प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से एक वर्ष तक होगी ।
9.चयन प्रक्रिया से किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नही किया जावेगा ।
10.Dists the sin Vocan ATVT 100 . अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेंगे ।
11.सक्षम अधिकारी के जाति प्रमाण पत्र एवं उच्च स्तरीय छानबीन समिति के सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । टीप- स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे ।
12.किन्तु उन्हें एक माह के भीतर सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तत करना अनिवार्य होगा ।
13. इस विषय पर छ.ग. शासन द्वारा समय - समय पर जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
14.उक्त संविदा पर अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा ।
15. निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नही देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी ।
16. आवेदित पद पर चयनित अभ्यर्थी होने से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नही होगा अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगी ।
17.भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति को होगा । जो सभी आवेदकों का मान्य होगा ।
ANM Nurse Recruitment for the posts of Assistant Superintendent Nurse, on contract basis कार्यालय कलेक्टर दन्तेवाड़ा, एएनएम नर्स संविदा के आधार पर, सहायक अधीक्षिका नर्स के पदों भर्ती
18.प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु नियत तिथि को निम्न अभिलेख के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है :
- शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र ( अंकसूची नर्सिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ।
- संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र छ.ग.रात्य काउन्सिंल में पंजीयन अनिवार्य है ।
- दन्तेवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
- समक्ष अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र।
- अनुभव प्रमाण / अनापत्ति प्रमाण पत्र अंको की गणना हेतु केवल शासकीय संस्था / उपक्रम / निगम मण्डल का अनुभव ही मान्य होगा ।
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण के समय प्रस्तुत करना होगा ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇