Recruitment of Chowkidar Computer Operator in District Co-operative Bank Raipur 2022| जिला सहकारी बैंक रायपुर में चौकीदार कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
भृत्य लिपिक - सह - कम्प्युटर ऑपरेटर / विक्रेता , भृत्य ( चौकीदार ) की नियुक्ति हेतु संक्षिप्त भर्ती सूचना पंजीयक सहकारी संस्थाएं छ.ग. रायपुर एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाए रायपुर संभाग ,
Brief recruitment notice for the appointment of clerk - cum - computer operator / vendor, clerk (watchman) Registrar Co-operative Societies CG. Raipur and Joint Registrar Co-operative Societies, Raipur Division,
रायपुर के पत्र दिनांक 09/09/2022 के परिपालन में एवं समितियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर बैंक क्षेत्र के जिला रायपुर , महासमुंद , बलौदाबाजार , धमतरी एवं गरियाबंद के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लिपिक - सह- कम्प्युटर ऑपरेटर , विक्रेता एवं भृत्य / चौकीदार के एक - एक पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 13/10/2022 तक संबंधित शाखा कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किये जाते है ।
Recruitment of Chowkidar Computer Operator in District Co-operative Bank Raipur 2022| जिला सहकारी बैंक रायपुर में चौकीदार कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
Vacancy Details ( रिक्त पदों का विवरण ) निम्नानुसार है :
Name of Vacancies (रिक्त पदों के नाम )
लिपिक - सह - कम्प्युटर ऑपरेटर
विक्रेता
भृत्य
चौकीदार
Department Name ( विभाग का नाम )
कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर ( छ.ग. )
name of committee ( समिति का नाम )
नगरगाव , रायखेड़ा , बरतोरी , लखौली , खमतराई , परसदा सारखी , टीला जामगाव , पिपरौद जरौद सुंदरकेरा पटेवा , जामगाव , टेकारी ( मंदिर हसौद ) , तोरला पटपरपाली , झारा सम्हर राजाडेरा कौहाकुडा मोंगरापाली , पौसरा सरेकेल भगतदेवरी , लोहरसी , कुडेल , कुहकुहा कुरांबागतराई सैमरा ( नगरी ) कातलबोड़ नागाबुड़ा , मरीदा , कीमा , पोखरा सांकरा , बेलटुकरी , पोखरा कण्डेल , मंदरीद बगोद बिटकुली ( बलौदाबाजार ) सलिहा दुरूग , पेण्ड्रावन बालपुर साराडीह खैरा ( दया ) गौलाझर , सांकरा नागाबुड़ा , परसदाकला ( फिंगेश्वर ) , देवरी , जॅजरा , सहसपुर , लोहझर , पंक्तियों , अकलवारा
Recruitment of Chowkidar Computer Operator in District Co-operative Bank Raipur 2022| जिला सहकारी बैंक रायपुर में चौकीदार कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
No. of Vacancies ( रिक्त पदों की संख्या )
कुल 58 पद
how to apply (आवेदन कैसे करें )
सम्बंधित कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन करें
Qualification / Essentials ( योग्यता / अनिवार्यता )
लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु ( 10 + 2 ) हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण तथा डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ,
विक्रेता हेतु ( 10 + 2 ) हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर का ज्ञान ,
भृत्य / चौकीदार हेतु- आठवीं कक्षा उत्तीर्ण
Last Date of Application ( आवेदन की अंतिम तिथि) 13/10/2022
Recruitment of Chowkidar Computer Operator in District Co-operative Bank Raipur 2022| जिला सहकारी बैंक रायपुर में चौकीदार कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
Other Terms and Conditions ( अन्य नियम एवं शर्ते )
आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होगी । SC / ST / OBC / महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता राज्य शासन के नियमानुसार होगी । सोसायटी के कार्यक्षेत्र के आवेदक / अभ्यर्थी तथा सहकारी संस्थाओं में सेवा का अनुभवी को नियुक्ति की प्राथमिकता होगी ।
अभ्यर्थी मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो विभागीय पीडीएफ लिंक अन्य किसी भी सेवा नियोजन में गबन का आरोपी न हो आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिए कार्यवाही जारी / पंजीकृत न हो , किसी न्यायालय से सजायाफ्ता न हो अधिनियम / नियम के प्रावधानों के अंतर्गत किसी संचालक के कुटुम्ब का सदस्य न हो नियुक्ति के पूर्व संबंधित थाने से पुलिस में आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में चरित्र सत्यापन कराना अनिवार्य होगा ।
नियुक्ति के पूर्व संबंधित कर्मचारी से 25,000 / - रूपये का एफ . डी . आर संबंधित शाखा के सोसायटी के पक्ष में जारी कर सोसायटी एवं कर्मचारी का संयुक्त नाम से लिया जाना अनिवार्य होगा , जिसे सोसायटी के रिकॉर्ड में सुरक्षित रखा जाना होगा ।
नियुक्ति के पूर्व सोसायटी के कार्यक्षेत्र के दो भू - स्वामी कृषकों की जमानत आवश्यक होगी ।
Recruitment of Chowkidar Computer Operator in District Co-operative Bank Raipur 2022| जिला सहकारी बैंक रायपुर में चौकीदार कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती