रायपुर जिला हेतु आपदा से निपटने के लिए आपदा मित्र योजना के अंतर्गत स्वयं सेवको के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल कामकाजी महिला छात्रावास ( बी . डब्ल्यू केनियन होटल ) के पास फुंडहर पर निर्धारित समय पर खाद्य सामग्री ( नाश्ता , भोजन , पेयजल ) उपलब्ध कराने हेतु इच्छूक फर्म मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है ।
[ Firms interested in providing food items (snacks, food, drinking water) sealed tenders are invited.]
1. निविदा प्रपत्र जिला रायपुर के वेबसाइड से ऑनलाईन डाउनलोड किया जाकर पूर्णतया भरा हुआ निविदा प्रपत्र दिनांक 21.10.2022 को अपरांह 3.00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक – 5 मे सीलबंद लिफाफे मे प्रस्तुत करेगें तथा साथ ही निविदा की राशि रूपये 500.00 भी जमा करेगें ।
समयावधि के पश्चात् निविदा प्रस्ताव पर किसी प्रकार का कोई विचार नही किया जायेगा ।
उसी दिन शाम 4.00 बजे इस हेतु गठित समिति द्वारा निविदाकारो की उपस्थिति मे निविदा खोली जावेगी ।
निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी मेरे कार्यालय के कक्ष क्रमांक -12 से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है ।
Raipur Recruitment to provide food items (snacks, meals, drinking water) रायपुर खाद्य सामग्री ( नाश्ता , भोजन , पेयजल ) उपलब्ध कराने की भर्ती
अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट में जाकर पीडीएफ देखें
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा