Central Power (CPRI) Bumper Recruitment 65 post केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थानबी (CPRI) विभिन्न 65 पदों की बंपर भर्ती

0



केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( सीपीआरआई ) विभिन्न 65 पदों की बंपर भर्ती Central Power Research Institute (CPRI) Bumper Recruitment of 65 Various Posts


 केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( सीपीआरआई ) भारत सरकार द्वारा 1960 में स्थापित की गई ।

CPRI RECRUITMENT 2022-केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान Central Power Research Institute (CPRI) में एमटीएस, तकनीशियन, इंजीनियरिंग अधिकारी सहित 65 पदों पे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

 यह विद्युत शक्ति इंजीनियरी में अनुप्रयुक्त अनुसंधान , उत्पाद विकास तथा गुणता आश्वासन में विद्युत उद्योग की सहायता करने के लिए एक केंद्र के रूप में कार्यरत सीपीआरआई निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है :-


आवेदन की तिथि ( date of application ):-

आवेदन करने की शुरुआती तिथि – 01 नवम्बर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 नवम्बर 2022


पदों का नाम एवं संख्या ( Name and number of posts) :-

  1. इंजीनियरिंग अधिकारी ग्रेड I– 20 पद
  2. साइंटिफिक/इंजीनियरिंग असिस्टेंट – 07 पद
  3. तकनीशियन ग्रेड I – 15 पद
  4. सहायक ग्रेड II – 16 पद
  5. एमटीएस ग्रेड 1 (चौकीदार) 07 पद


शिक्षण योगिता ( Teaching Ability ) :-

केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में एमटीएस सहित अन्य पदो पे भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता  10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है।


वेतन ( salary ) :-

इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 18,000 से 44,900/- रुपये प्रति माह होगी।


चयन प्रक्रियाSelection Process ) :-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।


आवेदन कैसे करें (  how to apply) :-

उम्मीदवार केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान भर्ती 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @CPRI.in हैं।


केन्द्रीय विद्युत का स्थान ( Central Electrical location) :-

केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( भारत सरकार की सोसाइटी , विद्युत मंत्रालय ) पोस्ट बोक्स सं 8066 , प्रो . सर सी . वी . रामन रोड , सदाशिवनगर डाक घर , बेंगलूर- 560080 . 


 टिप्पणी : रिक्तियों की संख्या अनंतिम एवं अस्थायी हैं तथा आवश्यकता के आधार पर भिन्न हो सकती है । 


केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( सीपीआरआई ) विभिन्न 65 पदों की बंपर भर्ती Central Power Research Institute (CPRI) Bumper Recruitment of 65 Various Posts


उपरोक्त पद के लिए आवेदन देने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पात्रता मानंदड़ , शैक्षणिक योग्यता , अनुभव और आन लाइन आवेदन प्रस्तुत करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए सीपीआरआई वेबसाइट https://cpri.res.in/ के कैरियर पृष्ठ को देखने की सलाह दी जाती है आन लाइन आवेदन प्रारूप सीपीआरआई वेबसाइट में 01.11.2022 के प्रातः 10.00 बजे से 21.11.2022 के शाम 5.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा ।


 एक से अधिक पद के लिए आवेदन देने के इच्छुक उम्मीदवार प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन भरें । मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सभी तरह से पूर्ण ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा ।


केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( सीपीआरआई ) विभिन्न 65 पदों की बंपर भर्ती Central Power Research Institute (CPRI) Bumper Recruitment of 65 Various Posts


विभागीय PDF 


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top