छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्ती

0

 


छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्ती

कार्यालय प्राचार्य , शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय , जशपुर , जिला- जशपुर ( छ ०ग ० )इस संस्था में बी.पी.ई.एस. पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु स्व-वित्तीय मद से रिक्तियाँ विज्ञापित की जाती है, जिसके विरूद्ध में शिक्षकीय कार्य हेतु आवेदन पत्र दिनांक 23.09.2023 तक आमंत्रित


महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभ तिथि 15.09.2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि 23.09.2023 तक


नोट:-

50 मेरिट अंक (55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 1% के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।)

1. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23.09.2023 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा जमा करें विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे।

2. पी. एच. डी. / नेट / सेट अभ्यर्थियों को वरियता दिया जावेगा।

3. किसी तरह के परिवर्तन के समस्त अधिकार प्राचार्य होंगे।

4. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में विषय का नाम अवश्य उल्लेख करें।


छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्ती


चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड-

1. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा - 

(क) पी.एच.डी. तथा नेट / सेट के लिए - 50 मेरिट अंक

(ख)पी.एच.डी. के लिए - 25 मेरिट अंक

 (ग) नेट/सेट के लिए -20मेरिट अंक

(घ) एम.फिल के लिए-5मेरिट अंक


2. स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए- 50 मेरिट अंक

 (55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 1% के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।)

छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्ती


महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय PDF लिंक

विभागीय वेबसाइट लिंक 



WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top