Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist Posts जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती

0

  


राज्य परियोजना कार्यालय , समग्र शिक्षा , छत्तीसगढ़ रायपुर के मध्य से समावेशी शिक्षा अंतर्गत जशपुर जिला में 01 स्पीच थैरेपिस्ट एवं 01 फिजियो थैरेपिस्ट एवं 03 आया अटेंडेन्ट पद की स्वीकृति प्राप्त हुई है । 

जिसके तहत विज्ञापन प्रकाशित किया जाकर संविदा आधार पर थैरेपिस्ट एवं आया अटेंडेन्ट पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी उम्मीदवारों से विज्ञापन में निहित नियम / शर्तो के तहत् इच्छुक आवेदक से दिनांक 14.102022 से 30.10.2022 सायं 5.00 बजे तक कर सकते हैं,


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती  (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


1. District Development Block Name (जिले का विकास खण्ड का नाम) :-

  1. जशपुर- (फिजियो थैरेपिस्ट 01) जिला स्तरीय पर भर्ती
  2. जशपुर - (स्पीच थैरेपिस्ट 01)  जिला स्तरीय पर भर्ती
  3. कुनकुरी - (आया / अटेन्डेन्ट 01)  विकासखंड स्तरीय पर भर्ती
  4. फरसाबहार - (आया / अटेन्डेन्ट 01) विकासखंड स्तरीय पर भर्ती
  5. पत्थलगांव - (आया / अटेन्डेन्ट 01) विकासखंड स्तरीय पर भर्ती 


Name of the post ( रिक्त पद का नाम )  :-

1. स्पीच थैरेपिस्ट 01

 2. फिजियो थैरेपिस्ट 01

3. आया अटेंडेन्ट 03


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


No. of Vacancies ( रिक्त पद की संख्या ) :-

पद संख्या 5


Educational Qualifications ( शैक्षणिक योग्यत) :-

 1. फिजियो थैरेपिस्ट पद हेतु : -

 1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियोथेरिपी डिग्री कोर्स । 

2. छ.ग. फिजियोथैरिपी परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है । 


2. स्पीच थैरेपिस्ट :-

1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी. डिग्री कोर्स ।

 2. भारतीय पुर्नवास परिषद ( RCI ) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है । 


3.आया अटेंडेन्ट :-

 1. हाई स्कूल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उतीर्ण ।


salary ( वेतन ) :-

  1. थेरेपिस्ट पद हेतु एकमुश्त मानदेय रु .20000 / - ( बीस हजार रु मात्र ) 
  2. आया अटेंडेन्ट पद हेतु एकमुश्त रूपये 6000 / - ( छः हजार रूपये मात्र ) दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी ।


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


application date (आवेदन तिथि ) : -

आवेदक से दिनांक 14.102022 से 30.10.2022 सायं 5.00 बजे तक 


how to apply (आवेदन कैसे करें ) : -

  1. आनलाईन आवेदन जिले के बेवसाईट https:// jashpur.nic.in/ में दिये गये, गूगल डॉक लिंक https://forms.gle/n/kmiZ1XyZRWFTyf9 के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं । 
  2. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगा ।
  3.  आवेदन केवल आनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।


 2.Duties and Responsibilities of Therapist (थैरेपिस्ट के कर्तव्य एवं दायित्व ):-

  • विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनोयोजित तरीके से संधारित करने में बी.आर.पी. ( समावेशी शिक्षा ) का सहयोग करना । विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना ।
  •  विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का संपूर्ण दायित्व निर्वहन करना ।
  •   संसाधन केन्द्रो में थैरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रो तक पहुंच बनाने में सहायता करना / पालकों के साथ काउसलिंग करना अभिभावकों को प्रेरित व मार्गदर्शन प्रदान करना ।
  •  आवश्यकतानुसार अन्य विकासखण्डों में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना ।
  •  राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन । 
  •  इसके अतिरिक्त समय - समय पर राज्य एवं जिला स्तर पर दिये गये आदेश / निर्देशों के अनुसार कार्य करना । आया अटेंडेन्ट के कर्तव्य एवं दायित्व : 
  • विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनोयोजित तरीके से संधारित करने में बी . आर . पी . ( समावेशी शिक्षा ) का सहयोग करना ।
  •  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करने में थेरेपिस्टों का सहयोग करना विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग एवं रखरखाव का दायित्व निर्वहन करना ।
  •  संसाधन केन्द्रो में थैरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रो तक पहुंच बनाने में सहायता करना ।
  •  संसाधन केन्द्र को स्वच्छ एवं बाधारहित बनाने के दायित्व का निर्वहन करना । 
  • संसाधन केन्द्र में थेरेपी एवं अन्य प्रयोजन से आने वाले दिव्यांग बच्चों का सम्पूर्ण देख रेख करना ।
  •  राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन । 
  • इसके अतिरिक्त समय - समय पर राज्य एवं जिला स्तर पर दिये गये आदेश / निर्देशों के अनुसार कार्य करना । 


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


( 3 )Important Instructions for Contract Recruitment  संविदा भर्ती हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :-

1. अभ्यर्थी को जशपुर जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है । मूल निवासी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के समय देखे जायेंगे ।

 2. आया अटेंडेट पद के रिक्त पदों वाले विकास खण्ड के मूल निवासी महिला अभ्यार्थी को आया अटेंडेट पद हेतु प्राथमिकता दी जावेगी । स्थानीय बोली / भाषा - भाषी अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।

 3. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति अवधि 10 माह के लिए अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी । 

4. अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा ।

 5. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा ।

 6. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर कराना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा । जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी । 

7. आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित छत्तीसगढ़ शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा । 

8. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियति तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी 

9. पूर्व में दिव्यांग बच्चों के साथ कार्य किये हुए महिला अभ्यार्थियों को वरियता दी जावेगी।

10. समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

 11. अंतिम तिथि एवं समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा ।

12 . कलेक्टर एवं पदेन जिला एवं मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रदद् करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी अन्य विवाद की स्थिति में थैरेपिस्ट को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा । 


13.इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन / अपील विचारणीय व मान्य नहीं होगा । विवाद होने पर निणर्य का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा । 


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


 ( 4 )Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) : -

 थेरेपिस्ट पद हेतु चयन प्रक्रिया Selection Process for Therapist Post

1. हाई स्कूल में प्राप्त प्रतिशत का 20 प्रतिशत 

2. हायर सेकण्डरी स्कूल में प्राप्त प्रतिशत का 20 प्रतिशत । 

3. स्नातक में प्राप्त प्रतिशत का 50 प्रतिशत । 

4. साक्षात्कार का - 10 प्रतिशत । 

 

Selection Process for the post of Aya Attendant ( आया अटेन्डेन्ट पद हेतु चयन प्रक्रिया)

1. प्राथमिक प्रमाण पत्र ( 5 वीं ) में प्राप्त प्रतिशत का 15 प्रतिशत ।

2. पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र ( 8 वीं ) में प्राप्त प्रतिशत का 15 प्रतिशत । 

3. हाई स्कूल प्रमाण पत्र ( 10 वीं ) में प्राप्त प्रतिशत का 60 प्रतिशत । 

4. साक्षात्कार का - 10 प्रतिशत । 5. पूर्व में दिव्यांग बच्चों के साथ कार्य किये हुए महिला अभ्यार्थियों को वरियता दी जावेगी।

 6. उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।

  7. मेरिट के आधार पर 05 विज्ञापित पद के विरुद्ध 05 अभ्यर्थियों को अधिकतम ( 1 : 5 ) दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा । 

8. दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए 05 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा । 

9. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी , और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी । 

10. रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है । आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा ।


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


( 5 ) . Important instructions regarding applying online (ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश):-

1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का G - Mail ID होना अनिवार्य है । G - Mail ID नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी G - Mail ID बना लेवें । 

2. अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिये लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें । 

3. ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें । 

4. ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in/ जावें ।


 ( 6 ) For filling the application form in the website of the district, 01 link is available as follows (जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिये निम्नानुसार 01 लिंक उपलब्ध हैं ) :-

 1. आवेदन हेतु लिंक- https://forms.gle/nJkmiZ1XyZRWFTy9 

2. अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते हैं ।

 3. अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का प्रकाशन कर दावा आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएगी , जिसमें त्रुटियाँ यदि कोई हो , का संशोधन किया जा सकेगा । 

4. चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला जशपुर के वेबसाईट www.jashpur.nic.in पर अद्यतन की जावेगी अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पश्चात् नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )


 ( 7 ) The decision of the appointee as to the eligibility of the candidate shall be final. (अभ्यर्थी की पात्रता के बारे में नियुक्तिकर्ता का विनिश्चय अंतिम होगा ) :-

1. चयन के लिये अभ्यर्थी की पात्रता अथवा अपात्रता के संबंध में नियुक्तिकर्ता का विनिश्चय अंतिम होगा । 

2. चयन प्रक्रिया के किसी समय पर अथवा नियुक्तिकर्ता को चयन सूची भेजने के बाद भी यदि नियुक्तिकर्ता के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगती पायी गई है तो वह निरहित हो जायेगा एवं उसका चयन / नियुक्ति नियुक्तिकर्ता द्वारा बिना पूर्व सूचना के समाप्त कर दी जायेगी । ( कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित )


Candidates should read the following points carefully before filling the online form (अभ्यर्थी ऑनलाईन फॉर्म भरने से पहले निम्न बिंदुओं को ध्यान से पढे़ )  :-

1.अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन का प्रिंट  लेकर पावती के रूप मे अपने पास रखेगे।

2 . ऑनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की  जन्मतिथि , अंकसूची ,जाति, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा दस्तावेज सत्यापन मे  किया जावेगा।  अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिये संपूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा।

3. पात्र अपात्र की प्रारम्भिक (पूर्णतः अनंतिम ) सूची अभ्यर्थियों द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टियों के आधार पर निकाला जावेगा ।

4. आवेदन भरने के पूर्व विज्ञापन  में जारी किये गये भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े।

5. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फॉर्म में समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में किया जाना अनिवार्य है।

6. अभ्यर्थी स्वयं/पिता/पति/के नाम के सामने श्री/श्रीमती/कु./सुश्री आदि न लगावें।

7 त्रुटिपूर्ण आवेदन, भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी को भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है। केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी का आवेदित पद पर चयन का अधिकार नहीं होगा।

8 आवेदकों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् मेरीट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा ।


Email Guidelines (ईमेल से सम्बंधित दिशा निर्देश) :-

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की अभ्यर्थी  स्वयं  के जीमेल आईडी  से ही आवेदन करे एवं आवेदन  सबमिट करने के  पूर्व अपना आवेदन जांच कर ही फाइनल सबमिट करे। अभ्यर्थी फाइनल सबमिट करने के बाद भी अपना फॉर्म अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करके अंतिम समय  तक चेक कर सकते है अवं उसमे आवश्यक सुधार कर सकते है अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा ।


जशपुर जिला में आया अटेंडेंट एवं स्पीच थैरेपिस्ट पदों की संविदा भर्ती (Recruitment of Jashpur District Aya Attendant and Speech Therapist 5 Posts )




विभागीय ऑनलाइन लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top