जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) शासकीय कॉलेज जैजैपुर अतिथि व्याख्याता हिंदी पदों की भर्ती Janjgir Champa (Chhattisgarh) Government College Jajaipur Recruitment of Guest Lecturer Hindi Posts

0


 कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर जिला जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए अतिथि व्याख्याता सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद के विरुध्द अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याता के लिए अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग नया रायपुर के पत्र क्र . 563 / 126 / आउशि / राजस्था . / 2022 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 08/09/2022 के परिपालन में अतिथि व्याख्याता के रूप में अध्यापन कार्य हेतु दिनांक 28/10/2022 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।  


जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) शासकीय कॉलेज जैजैपुर तिथि व्याख्याता हिंदी पदों की भर्ती Janjgir Champa (Chhattisgarh) Government College Jajaipur Recruitment of Guest Lecturer Hindi Posts


रिक्त पदों की संख्या ( No. of Vacancies ) :- 01


 रिक्त पदों के नाम ( Name of Vacancies ) :-   तिथि व्याख्याता हिंदी 


आवेदन की अंतिम तिथि ( Last Date of Application) :-

 दिनांक 28/10/2022 

 

विभाग का नाम ( Department Name ) :-

 कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर जिला जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) . Email-jaljaipurcollege@gmail.com Website-www.govtcollegejaijaipur.in


आवेदन कैसे करें ( how to apply)  :-

दिनांक 28/10/2022 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरूरी है


जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) शासकीय कॉलेज जैजैपुर तिथि व्याख्याता हिंदी पदों की भर्ती Janjgir Champa (Chhattisgarh) Government College Jajaipur Recruitment of Guest Lecturer Hindi Posts


 टीप Note : -

01 चयन मेरिट के आधार पर एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग / यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर होगा । अध्यापन हेतु अतिथि व्याख्याता को छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जावेगा । 03 गुणानुक्रम में चयनित आवेदकों का स्वच्छ छवि हो एवं महाविद्यालय में फीड बैक भी 

02• अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ हो । यदि किसी चयनित आवेदकों के विरुध्द किसी प्रकार की शिकायत होगी तो चयन समिति एवं प्राचार्य का यह अधिकार होगा की उनके स्थान पर दूसरे क्रम को प्राथमिकता दिया जा सकेगा । 


04.चयनित उम्मीदवार को महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय के गुणवत्ता एवं छात्र / छात्राओं के कैरियर निर्माण के लिए समय देना होगा , इस दृष्टि से अतिथि व्याख्याताओं को महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देना होगा इस आशय का शपथ पत्र भी उन्हें कार्यभार ग्रहण करते समय नोटरी से बनवाकर देना होगा , उसके लिए उन्हें अलग से पारिश्रमिक देय नहीं होगा ।


05 . चयनित उम्मीदवार को सभी डिग्री / प्रमाण पत्रो की सत्यता , पुलिस / न्यायालयीन प्रकरण संबंधी एवं किसी अन्य शासकीय / अशासकीय सेवा में नहीं हैं , संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा ।


 06. माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा - निर्देशों का पालन किया जावेगा । 


07. लोक सेवा आयोग से नियुक्ति / स्थानान्तरण / शासन के आगामी आदेश होने पर अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति बिना पूर्व सूचना के प्राचार्य समाप्त कर सकेंगे । 


08 चयनित व्याख्याता महाविद्यालय के स्थापना अन्तर्गत नहीं माने जायेगें और न ही भविष्य में नियमित नियुक्ति का आधार होगा ।


जाँजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) शासकीय कॉलेज जैजैपुर तिथि व्याख्याता हिंदी पदों की भर्ती Janjgir Champa (Chhattisgarh) Government College Jajaipur Recruitment of Guest Lecturer Hindi Posts



विभागीय PDF



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top