10 posts of Jashpur Assistant Veterinary Area Officer
जशपुर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पदों....दावा आपत्ति निराकरण सूची
छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन , नया रायपुर के पत्र क्रमांक 522 / एफ 8-1535 / 2020 / अटल नगर रायपुर दिनांक 26.05.2020 एवं छ.ग. शासन मुख्य सचिव कार्यालय महादनी भवन मंत्रालय , नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 2398 / दिनांक 05.05.2020 के परिपालन में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें , जिला- जशपुर ( छ.ग. ) द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव क्रमांक 1566 / योजना / 2022-23 / जशपुर दिनांक 11.05.2022 पर जिला खनिज न्यास संस्थान जिला- जशपुर से प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 220197463599 जशपुर दिनांक 20.05.2022 के द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पदों पर नियुक्ति किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई ,
जिसके अंतर्गत शासन के निर्धारित आरक्षण रोस्टर अनुसार विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पदों हेतु विधिवत जारी विज्ञापन क्रमांक 1654 / स्थापना / संविदा / DMF / 2022-23 / जशपुर , दिनांक 24.05.2022 के तहत रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया थे
जिसके अंतर्गत प्राप्त कुल 81 आवेदन पत्रों की छानबीन कर जशपुर जिले के निवासी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की संख्या भरे जाने वाले पदों के चार गुना से अधिक पाया गया एवं उक्त विज्ञापन के कडिका क्रमांक 05 के अनुसार अन्य जिलों के उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों पर विचार न करते हुए अंतरिम वरियता सूची तैयार कर चयन / भर्ती समिति द्वारा अनुमोदित कराया जाकर अनंतिम वरियता सूची की PDF साफ्ट कॉपी जशपुर जिले की NIC की वेबसाइट www.jashpur.nic.in पर अपलोड कराकर दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे ।
बिंदुनुसार प्राप्त दावा आपत्ति का परीक्षण एवं निराकरण जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया गया । तदोपरान्त अंतिम बरियता सूची एवं चयन प्रतीक्षा सूची तैयार कर जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अनुमोदन किया गया है ।
अतः दावा आपत्ति निराकरण सूची , अंतिम वरियता सूची एवं चयन / प्रतीक्षा सूची कार्यादीन सूचना पटल पर चस्पा कर जिला जशपुर के वेबसाईट में किया गया है ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇