नई दिल्ली द्वारा,दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस आदि त्योहारों के अवसर पर पटाखे फोड़ने का दिशा निर्देश जारी, New Delhi issued guidelines for bursting of crackers on the occasion of festivals like Deepawali, Chhath, Guru Parv, New Year / Christmas etc.
माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बॅच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में दिनांक 09.11.2020 को पारित आदेश के परिपालन में निम्नानुसार निर्देश जारी किया है
माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल , प्रिसिंपल बॅच , नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में ओ.ए. कमांक 249/2020 के संबंध में पारित आदेश दिनांक 09.11.2020 के परिपालन में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में ।
मुख्य सचिव कार्यालय , छत्तीरागढ़ शासन , मंत्रालय , महानदी भवन , अटल नगर , जिला रायपुर से प्राप्त पत्र पृ . क्रमांक 625 / CS / 2020 नवा रायपुर दिनांक 09.11.2020 अपर मुख्य सचिव , छ.ग. शासन , आवास एवं पर्यावरण विभाग , नवा रायपुर से दिनांक 30.10.2021 जिले में केवल हरित पटाखों का पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित किया जाए ।
दीपावली , छठ , गुरु पर्व तथा नया वर्ष / क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि 02 घण्टे निर्धारित की गई है
बिन्दु कमांक - अनुक्रम में हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि निम्नानुसार निर्धारित की जाता है माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा याचिका कमांक 728/2015 में दिनांक 23.10.2018 को पारित आदेश के अनुरूप पटाखों के उपयोग के संबंध में अन्य निर्देश निम्नानुसार है
कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिकी केवल लाईसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी ।
केवल उन्हीं फटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा , जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो ।
- दीपावली- रात्रि 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
- छठ पूजा प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक
- गुरु पर्व- रात्रि 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
- नया वर्ष / किसमस रात्रि 11: 55 बजे से 12:30 बजे तक
- सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिकी , उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है ।
- पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाइसेंस भी रदद करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम , आरसेनिक , एन्टिमनी लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया , ऑनलाईन व्यापारिक वेबसाईटो जैसे - फ्लिपकार्ट , अमेजोन आदि से पटाख शिल है ।