Placement camp organized on 30 September at District Employment and Self Employment Guidance Center जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन

0

 

बिलासपुर : रोजगार कार्यालय में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप  

कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। 

कैंप में निजी प्रतिष्ठान खुशियों का नया पता प्रा.लि. द्वारा 5 पदों, कैरियर पावर अड्डा 24×7  द्वारा 6 पदों एवं रीइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 29 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इनमें टेलीकालर 5 पद, रिस्पेशनिस्ट 1 पद, ऑफिस ब्वाय या गर्ल 2 पद, काउंसलर कम टेलीकालर 3 पद, सेल्स एण्ड मार्केटिंग 1 पद, सेल्स ऑफिसर 25 पद और सेल्स मैनेजर के 3 पद शामिल है। 

टेलीकालर, रिस्पेशनिस्ट, काउंसलर कम टेलीकालर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, सेल्स मैनेेजर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेज्युशन, सेल्स ऑफिसर के लिए 12 वीं और ऑफिस ब्वाय या गर्ल के लिए 10वीं अथवा 12वीं निर्धारित किया गया है। 

कैंप में भागीदारी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top