Regarding applying online for Preliminary Written Recruitment Examination (PRPE22) for various posts under Police Headquarters, Chhattisgarh, Nava Raipur.
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRPE22) के ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बंध में
Chhattisgarh Professional Examination Board's letter no. of Additional Director General of Police, Police Headquarters, Nava Raipur - P.M. /Recruitment Chairman / A/85/2022 Raipur, dated 09.09.2022 on the basis of proposal received by various 08 posts (Subedar, Sub-Inspector, Sub-Inspector (Special Branch), Platoon Commander, Sub-Inspector (Finger impression). Sub-Inspector (In question) Documents), the examination program has been prepared by CG Vyapam for the preliminary written recruitment examination for the vacant posts of Sub-Inspector (Computer), Sub-Inspector (Radio) 2022. The candidates eligible in the physical standard test can apply online for the said recruitment examination. on the website of vyapam.cgstate.gov.in as follows -
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक- पु.मु. /भर्ती अध्यक्ष / ए/85/2022 रायपुर, दिनांक 09.09.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ). उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है। शारीरिक मापदण्ड परीक्षण में पात्र अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते हैं -
Chhattisgarh Vyapam has recruited 975 posts in the Police Department.छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पुलिस विभाग में 975 पदों की भर्ती
No. of Vacancies ( रिक्त पदों की संख्या )
कुल 975 पद
Name of Vacancies ( रिक्त पदों के नाम )
सूबेदार
उपनिरीक्षक
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)
प्लाटून कमाण्डर
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह )
उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज)
उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)
उप निरीक्षक (रेडियो)
Qualification / Essentials (योग्यता / अनिवार्यता )
माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है।
उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि, भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
Last Date of Application (आवेदन की अंतिम तिथि)
परीक्षा की तिथि (संभावित)
6 नवंबर 2022 (रविवार)
exam time (परीक्षा का समय)
अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक
Starting date of online application (ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि)
26.09.2022 (सोमवार)
Last date for online application(ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि)
16.10.2022 (रविवार), रात्रि 11:59 बजे तक
Date of issue of admit card on website (वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि )
28.10.2022
Examination Center in 05 Divisional Headquarters (परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में)
अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर
how to apply (आवेदन कैसे करें )
ऑनलाइन आवेदन करें
Other Terms & Conditions (अन्य नियम एवं शर्तें )
ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को भली-भाँति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत
सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र ) का अवलोकन करें । ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें ।
कोविड 19 महामारी के कारण भारत सरकार / राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा ।
important information (महत्वपूर्ण जानकारी)
1. पात्रता :-
आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें केवल ये अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हो मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है.
2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है
3. प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी :
परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करने की जरूरत हो सकती है एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जायेगा । पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
4. हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।
5. पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के “Syllabus” लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें ।
6. परीक्षा कक्ष में प्रवेश :
(अ) परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लाये
(1) परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न - हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें
(2) नीला / काला डाटपेन ।
(3)अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया
(4)जायेगा अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
(5) परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।
नोट- अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक कैलकुलेटर,पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग
(FM) में दर्ज किया जावेगा। (ब) परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
7. परीक्षा पद्धति :
प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा. सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले / काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।
8. मूल्यांकन पद्धति :
प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर नियत अंक दिया जायेगा । गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा