भर्ती / उत्कृष्ट विद्यालय / कांकेर , दिनांक 03/03/2022 संचालक , लोक शिक्षण संचालनालय , इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर ,
रायपुर दिनांक 10.05.2021 एवं छ.ग शासन , स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय , महानदी भवन , अटल नगर , नवा रायपुर , दिनांक 03.07.2020 तथा शासन द्वारा समय - समय पर दिये गए दिशा - निर्देशों के परिपालन में सत्र 2021-22 हेतु निम्न विद्यालय के शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियुक्ति वॉक - इन - इंटरव्यू ( संविदा ) के आधार पर किया जाना है ।
पूर्व में जारी विज्ञापन क्रमांक / 1033 / संविदा भर्ती / उत्कृष्ट विद्यालय / कांकेर , दिनांक 11.01.2022 को कोविड -19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थगित किया गया था , जिसे आगामी तिथि 14.03.2022 दिन सोमवार को आयोजित करने हेतु सेजेस विद्यालयों के रिक्त पदों का विवरण निर्धारित अर्हताएँ , नियम व शर्ते , पंजीयन हेतु समय सारणी निम्नानुसार है : सेजेस विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु निर्धारित अर्हताएँ निम्नानुसार है :
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला - उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ
रिक्त पद
व्याख्याता
वेतन 38100/-
संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण एवं बी.एड. अनिवार्य
प्रधान पाठक माध्यमिक शाला
वेतन 38100/-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं बी. एड. अनिवार्य
प्रधान पाठक के रूप में अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक शाला से न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव
NCTE के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं उत्तीर्ण एवं द्विवर्षीय डी. एड. / डी. एलएड अनिवार्य
प्रधान पाठक के रूप में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला से न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव
शिक्षक- अंग्रेजी माध्यम
वेतन 35400/-
प्रारंभिक शिक्षा सत्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा प्रारंभिक शिक्षा सत्र में डीएड / डीएलएड पाठ्कम
NCTE के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं द्विवर्षीय डी. एड. / डी. एलएड अनिवार्य।
वेतन 35400/
2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
3. NCTE के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
सहायक शिक्षक
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं उत्तीर्ण एवं द्विवर्षीय डी. एड. / डी. एलएड अनिवार्य
2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अहंताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
वेतन 25300/
सहा. शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)
अंग्रेजी माध्यम विषय-रसायन, जीव विज्ञान, भौतिकी
वेतन 25300/-
NCTE के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव विज्ञान / गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं द्विवर्षीय डी. एड / डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण
2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अहंताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 14.03.2022 दिन सोमवार
दोपहर 12:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक
व्याख्याता (सभी विज्ञापित पद), प्रधान अध्यापक (माध्यमिक शाला )
पंजीयन का समय निर्धारित
प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
तृतीय वर्ग के पदों के लिए चयन का मापदंड योग्याताधारी अभ्यर्थी के न्यूनतम शैक्षणिक योग्याता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर किया जावेगा।
दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार स्थान
शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, जिला- कांकेर ।
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना पड़ेगा
रिक्त पदों की संख्या
कुल 135 पद स्वीकृत
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा - निर्देश एवं शर्ते :
अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदकों की सम्पूर्ण शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा ।
पदों की पूर्ति नहीं होने पर क्रमशः प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के माध्यम का शिथिलिकरण किया जायेगा । उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है । शासन के द्वारा नियमित नियुक्ति किए जाने पर अथवा कार्य व्यवहार नियमानुसार नहीं पाये जाने पर कर्मी को किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है ।
छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे , इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे । तृतीय एवं श्रेणी के पदों पर कांकेर जिले के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे ।
पदों की प्रतिपूर्ति के लिए आर्हताधारी आवेदक न मिलने पर क्रमशः संभाग एवं राज्य स्तर से समिति के निर्णयानुसार चयन किया जावेगा । शिक्षक वर्गीय पदों के लिए बी.एड. अथवा डी.एड. जो किसी भी नाम से जाने जाते हों शासन द्वारा परिभाषित अनुसार मान्य होंगे ।
संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति सामान्य ) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी । शिक्षक / कर्मचारियों की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगी । दीर्घकालिक अवकाश नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति शिक्षक के आगमन एवं रिक्त पद की पूर्ति पश्चात् तत्काल नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।
निर्धारित आयु सीमा :
अध्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छ.ग. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए , राज्य शासन द्वारा छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयुसीमा 35 में दी गई 05 वर्ष की छूट होगी ।
यदि अभ्यर्थी छ.ग. शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) का होकर राज्य का मूल निवासी है , तो उसे उच्चतर आयुसीमा में 05 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।
आयु की पुष्टि हेतु मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंकसूची / प्रमाण पत्र मान्य होगा । आयु सीमा में उपलब्ध छूटें छ 0 ग 0 शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगा । नियुक्त शिक्षक / कर्मचारियों का प्रतिवर्ष आंकलन किया जावेगा । कार्यव्यवहार संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा । विज्ञापन के पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है अथवा पर्याप्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है ।
राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय - समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत समिति विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी , जो सर्वमान्य एवं सभी के लिए बाध्यकारी होंगे ।
शासन द्वारा जारी आरक्षण के नियमों का पालन किया जावेगा । उक्त जारी द्वितीय श्रेणी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता के प्राप्तांको का 80 प्रतिशत अंक तथा साक्षात्कार के प्राप्तांको के 20 प्रतिशत अंको के योग के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी ।
संविदा नियुक्ति के पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है । शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्युत की जा सकती है ।
नियुक्त शिक्षकों / कर्मचारियों के कार्यों का प्रतिवर्ष आंकलन किया जावेगा संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर अथवा अपराधिक या अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से अलग किया जा सकता है ।
प्रथम वरीयता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को दी जावेगी । प्रतिनियुक्ति के आवेदकों की शासन द्वारा नियुक्ति होने की दशा में उक्त पद पर संविदा भर्ती नहीं की जावेगी । भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी ।
राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय - समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य सभी के लिए बाध्यकारी होगा ।
किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नहीं करेगा ।
संविदा नियुक्ति की अवधि में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज़ू में एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति सामाप्त की जा सकेगी । संविदा अवधि समाप्ति पर बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा समाप्त की जा सकेगी ।
चयन उपरान्त चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्याथियों को जिले के किसी भी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त पदों पर पदांकन किया जा सकेगा इस संबंध में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा । . नियुक्ति हेतु चयन समिति / उत्कृष्ट विद्यालय समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कांकेर जिले की वेबसाइट w.w.w.kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है । अद्यतन जानकारी के लिए जिले की बेबसाइट w.w.w.kanker.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम सेवा | व्हाट्सएप सेवा |बातचीत सेवा