जिला चिकित्सालय बलरामपुर में विशेषज्ञों चिकित्सक के निम्न संविदा पद की पूर्ति जिला खनिज एवं न्यास मद अंतर्गत किया जाना है । जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर - रामानुजगंज ( छ 0 ग 0 ) में प्रत्येक शुक्रवार को समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04 बजे तक स्वयं आवेदन एवं मूल आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0)
Email ID-cmhobalrampur@gmail.com
Ph No.07831-273056
रिक्त पदों की संख्या
कुल 16 पद
रिक्त पदों के नाम
Gynecologist
Child Specialist
M.D. Medicine
Rediologist
Dermatologist
Paithologist
ENT Surgeon
Surgeon
योग्यता / अनिवार्यता
MMBS & Post Graduate Degree/Diploma in the Concerned Speciality
Recognized in the Medical Council of India.
Recognized with the CG Medical Council
any other duly consist Medical Council of India.
Experience 1-3 Year after PG Degree / Diploma
रिक्त पद हेतु अन्य अनिवा
र्य अर्हताएं ( सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें )
- विज्ञापित पदों की संख्या में परिर्वतन हो सकता है ।
- अभ्यर्थी का MCI से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।
- चयन प्रक्रिया प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।
- शैक्षणिक योग्यता > अनुभव छत्तीसगढ़ के निवासी / अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी ।
- उम्मीद्वार की आयु 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 25 वर्ष एंव अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए ।
- संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय देय होगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।
- उपरोक्त सेवा अवधि 01 वर्ष के लिए होगी कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में ही उक्त अवधि में वृद्धि की जा सकती है ।
- चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है ।
- इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जावेगा ।
- उक्त संविदा पद अस्थानान्तरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा ।
- निर्धारित समय व पदस्थापना लि में अपनी उपस्थिति नही देने के स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी ।
- रुचि की अभिव्यक्ति में निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जावेंगे
- । आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा , अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगी ।
- चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एंव सर्वमान्य होगा ।
- उक्त पद के लिये प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 01 वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने तक रहेगी ।
- इस समयावधि में स्वीकृत नये पद /त्याग पत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतिक्षा सूची से भरा जा सकेगा ।
- रुचि की अभिव्यक्ति की प्रक्रिया के दौरान होन वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य चयन समिति का होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा । समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा ।
- वेतनमान साक्षात्कार के दौरान विशेषज्ञ एवं चयन समिति की चर्चा उपरांत विषय एवं अनुभव के आधार पर एक मुश्त निर्धारित होगी ।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि जिला में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चिकित्सालय बलरामपुर - रामानुजगंज में चिकित्सा विशेषज्ञों के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति जिला खनिज एवं न्यास संस्थान मद से किया जाना है ।
अतः रुचि की अभिव्यक्ति का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर अपलोड करने का कष्ट करें ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा