Model Industrial Training Institute Bilaspur Electrician Recruitment 2022: नोडल संस्था, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा बिलासपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बिल्हा, बिलासपुर (छ.ग.) में संचालित व्यवसाय विद्युतकार के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत् नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद) के विरुद्ध प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 10/10/2022 समय शाम 5 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Name of the Posts (पदों के नाम ) - विद्युतकार
Number of posts (पदों की संख्या ) – 01 पद
Department Name - (विभाग का नाम) –
कार्यालय प्राचार्य आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी-बिलासपुर (छ.ग.)
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ ) –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 22-09-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-10-2022
Age Range (आयु सीमा) :–
आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
salary (वेतन) :–
मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू. 125/- (रूपये एक सौ पच्चीस ) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू. 13,000/- (रूपये तेरह हजार) रूपये मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।
Educational and Technical Qualification (शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता )
Name of Business Electrician Educational/Technical Qualification(व्यवसाय का नाम विद्युतकार शैक्षणिक / तकनीकी अर्हताएं )
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ( ए.टी.आई. / सी.टी.आई. / एन.वी . टी.आई. / आर.बी.टी.आई. / आई.टॉट . ) से उत्तीर्ण
note (टीप ) : -
इंजीनियरिंग शाखाओं की समतुल्यता / समकक्षता का निर्धारण प्रचलित विभागीय भर्ती नियम " छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण ( अराजपत्रित ) तृतीय श्रेणी भर्ती नियम 15 मई 2019 के अनुसार किया जावेगा ।
( अ ) Selection Process Terms & Conditions
( चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्तें) :
1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी ।
2 . प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए सी . टी . आई . ए.टी.आई. आवश्यक है उन पदों के लिए एक वर्षीय सी .टी.आई. /ए.टी.आई . उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता ( आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री ) के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा । सी.टी.आई. / ए.टी.आई . उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।
3 . मेहमान प्रवक्ताओ को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जावेगा ।
4. मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए उसे प्रशिक्षण में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्थाप्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा ।
5 . शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदो पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाऐं स्वतः समाप्त हो जायेंगी ।
6 . मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पर पदस्थापना होने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी ।
7. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायो / विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है , तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओ / व्यवसायो / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा ।
8. पृथक - पृथक संस्थाओं / व्यवसायो / विषय के लिये पृथक - पृथक आवेदन जमा करना होगा ।
9 मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू .125 / - ( रूपये एक सौ पच्चीस ) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू .13,000 / - ( रूपये तेरह हजार ) रूपये मानदेय होगा । कि समय - समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा ।
10. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
11. पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या बढ़ोत्तरी अथवा समाप्त की जा सकेगी । विज्ञापित पदों के अतिरिक्त किसी व्यवसाय में मेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में जिले के उस व्यवसाय के लिये तैयार की गई प्रतीक्षा सूची से उसकी पूर्ति करने के लिये जिले के नोडल प्राचार्य निर्णय ले सकेंगें । यदि उस जिले में उस व्यवसाय की प्रतीक्षा सूची में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है , तो अन्य जिलों की प्रतीक्षा से पूर्ति करने के लिये क्षेत्रीय संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेंगे ।
12. मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरांत यदि वह निर्धारित की गयी अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जायेगा । इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदको को अवसर दिया जायेग
(ब)Selection Process Terms & Conditions ( चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्ते ) :
1. आवदेन दिनांक 10/10/2022 . समय - शाम 5 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र प्राचार्य आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था , कोनी , बिलासपुर ( छ 0 ग 0 ) पिन कोड 495009 में जमा किये जा सकते है । अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किये जायेंगे । लिफाफे के उपर आवेदित संस्था एवं व्यवसाय का नाम का उल्लेख करना आवश्यक है ।
2 . आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए ।
3. स्वयं का फोटोग्राफ एवं वांछित प्रमाण पत्रों जैसे दसवीं की अंकसूची अथवा पुराना ग्यारहवीं की अंकसूची , तकनीकी योग्यता , ए . टी.आई. / सी.टी.आई. / एन.वी.टी.आई. / आर.वी.टी.आई. / आई.टॉट की अंकसूची , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है , की स्व - सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है । आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र को सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है ।
4. आवेदन केवल प्राचार्य आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था , कोनी , बिलासपुर ( छ.ग. ) पोस्ट - कोनी जिला बिलासपुर पिन कोड -495009 को ही किया जाना है । अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें ।
5 . अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे तथा इस संबंध में आवेदकों को सूचना नहीं दी जाएगी ।
6 . ऐसे आवेदन जिनमें स्वयं का फोटोग्राफ एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया है की संलग्न छायाप्रतियां स्वप्रमाणित नहीं पाये जाने पर आवेदन को निरस्त / अमान्य किया जायेगा ।
7 आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र में आवेदक के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने पर आवेदन को मान्य नहीं किया जायेगा ।
8 . यदि किसी आवेदक के विरूद्ध अपराधिक अथवा दाण्डिक प्रकरण हो तो प्रकरण की पूर्ण जानकारी आवेदन के साथ प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य हैं । चयन होने के उपरांत उक्त जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशिक्षण कार्य से पृथक कर दिया जायेगा ।
9. आवेदन पत्र पर एक से अधिक व्यवसाय / विषय अथवा एक से अधिक संस्था का नाम अंकित होने पर आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा ।
10. जिस व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं उस व्यवसाय में ए.टी.आई. / सी.टी.आई. / एन.वी.टी.आई . आर.वी.टी.आई. / आई.टॉट . उत्तीर्ण की अंकसूची संलग्न न होने पर चयन में प्राथमिकता नहीं दी जायेगी ।
11. जिस व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं उस व्यवसाय में शिक्षता परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने पर मेरिट अंको की गणना आवेदको की तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जावेगी ।
12. ऐसे आवेदक जो केवल राज्य व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण है के आवेदन मान्य नहीं किये जायेगे ।
13. चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नम्बर सही एवं स्पष्ट भरें दिए गए मोबाईल म्बर पर संपर्क ना हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
14. मेहमान प्रवक्ताओं की मुख्य सूची एवं प्रतीक्षा सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से 10 दिवस तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा उसके बाद 10 दिवस तक प्रतीक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जाएगा तथा इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जाएगा ।
15. चयनित होने के उपरान्त आवेदक को प्रशिक्षण कार्य हेतु आमंत्रित किये जाने पर नोटरीकृत शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
( स ) Selection Process Terms & Conditions: ( चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्तें ) :
1. तकनीकी व्यवसायों के लिए चयन की कार्यवाही क्रमशः निम्नानुसार की जावेगी
( अ ) प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए ए.टी.आई. / सी.टी.आई. / एन.वी.टी . आई . आर.वी.टी.आई. / आई.टॉट . आवश्यक है उन पदो के लिए एक वर्षीय ए.टी.आई. / सी.टी.आई . / एन.वी.टी. आई . / आर.वी.टी.आई. / आई.टॉट . उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता ( आईटीआई / शिक्षुता परीक्षा / डिप्लोमा / डिग्री / पीजीडीसीए / बीसीए / एमसीए ) के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा ।
( ब ) ए.टी.आई. / सी.टी.आई . / एन.वी.टी. आई . / आर.वी.टी.आई. / आई.टॉट . उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।
note (टीप ) : -
1. तकनीकी व्यवसायों के लिए आवेदकों की तकनीकी योग्यता के प्रमाण - पत्र के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट अंकों की गणना कर चयन की कार्यवाही की जावेगी मेरिट अंकों की गणना में ए.टी.आई. / सी.टी.आई. / एन.वी.टी . आई . / आर.बी.टी . आई . / आई.टॉट . के प्राप्तांकों को शामिल नहीं किया जावेगा ।
2. यदि आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिए एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधि / इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि / पीजीडीसीए / बीसीए / एमसीए आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण पत्र में सर्वाधिक प्रतिशत अंक होगें उसी प्रमाण - पत्र के प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी ।
3. तकनीकी व्यवसाय के लिए ऐसे आवेदक जो राज्य व्यवसायिक प्रमाण - पत्र परीक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण - पत्र परीक्षा उत्तीर्ण हैं । उन आवेदकों के मेरिट की गणना उनके राज्य व्यवसायिक परीक्षा प्रमाण - पत्र के प्राप्तांकों के आधार पर नहीं बल्कि उनके राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र के प्राप्तांको के आधार पर की जावेगी ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा