Recruitment for the post of guest lecturer in Thakur Shobha Singh Government College, Pathalgaonठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में अतिथि व्याख्याता पद पर भर्ती

0

ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में अतिथि व्याख्याता पद पर भर्ती 


छ० ग० शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों परिपालन में इस संस्था में विभिन्न विषयों में प्राध्यापक पद के रिक्त पदों के विरूद्ध सत्र 2022-23 में अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति होनी है ।


 अतिथि व्याख्याताओं की निम्नानुसार रिक्तियां विज्ञापित की जाती है वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 23.09.2022 तक आवेदन कर सकते हैं 


आवेदन करने का तिथि

प्रारंभ तिथि 14/09/2022

अंतिम तिथि 23/09/2022


नोट : -

 अतिथि व्याख्याताओं की सेवायें भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानिक बर्ताव ( Preferential Treatment ) के हकदार होंगे । 

चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जावेगा तथा नियमानुसार मानदेय रूपये 300 / - प्रति कालखण्ड अधिकतम रूपये 1200 प्रतिदिन तथा रूपये 31200 / - से अनधिक प्रतिमाह देय होगा ।


विभागीय PDF


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top