छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय महानदी भवन , अटल नगर नवा रायपुर
दिनांक 26.03.2022 के द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हिन्दी माध्यम के शिक्षकीय पदों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऐसे पदों को जिले के अन्य हिन्दी माध्यम विद्यालयों से अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंतरित करने के निर्देश हैं ।
अतः तदनुरूप जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु केवल प्रतिनियुक्ति के द्वारा जिला अन्तर्गत कार्यरत विभागीय व्याख्याताओं से जो विज्ञापित पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता रखते हैं , आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं ।
प्रतिनियुक्ति के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ वाक - इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है । इन पदों पर प्रतिनियुक्ति से भर्ती हेतु दिनांक : - 10/06/2022 को प्रातः 10 बजे से कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में वाक - इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा ।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एंव सदस्य सचिव
आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक स्कूल प्रबंधन समिति, विश्रामपुर जिला - सूरजपुर (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 10 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
भूगोल
विज्ञान
राजनीति विज्ञान
भौतिकी
आवेदन अंतिम तिथि
दिनांक :- 10/06/2022
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇