छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में चौकीदार एवं स्वच्छक के 268 पदों की भर्ती

0


राज्य शासन एतद्द्वारा शासकीय महाविद्यालयों हेतु कुल 268 पदों के सृजन की सहमति प्रदान की जाती है। पदों का विवरण निम्नानुसार है. 


विभाग

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, जिला- रायपुर email : higher-education@cg.gov.in


पदों की संख्या

कुल 268 पद 


 पदों के नाम 

चौकीदार 

वेतन लेवल 1 


स्वच्छक (अंशकालीन) 

वेतन कलेक्टर दर


  छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में चौकीदार एवं स्वच्छक के 268 पदों की भर्ती


नौकरी का स्थान 

विभिन्न जिलों के अनेक महाविद्यालय -

  • शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, जामगांव (आर) शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी जिला-दुर्ग
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार, भिलाई शासकीय नवीन महाविद्यालय मचांदुर शासकीय नवीन महाविद्यालय, 
  • अरमरीकला महाविद्यालय, कबीरधाम शासकीय नवीन महाविद्यालय पिपरिया शासकीय महाविद्यालय, सरगांव 
  • शासकीय महाविद्यालय, बलौदा जांजगीर शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय,
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय जामुल
  • शासकीय महाविद्यालय, बेरला शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बेमेतरा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय परपोडी
  • शासकीय महाविद्यालय, गुरूर शासकीय महाविद्यालय, खेरथा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलौदी जि. बालोद
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय माहुद (बी)
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा, जिला- राजनांदगांव
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या
  • शासकीय महाविद्यालय, बोडला
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, पण्डातराई जिला- कबीरधाम
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय कुईकुकदुर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय झलमला
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय कोतरी शासकीय महाविद्यालय अमोरा जिला मुंगेली
  • शासकीय कांती कुमार भारतीय महाविद्यालय, सक्ती
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय चन्द्रपुर जिला
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा जिला जांजगीर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय नगरदा जिला जांजगीर
  • शासकीय महाविद्यालय, दीपका
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय जोबी, जिला रायगढ़
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय पुसौर शासकीय नवीन महाविद्यालय बरमकेला
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय सरिया
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय फिंगेश्वर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय, डौंडी
  • शासकीय एकलव्य महाविद्यालय, डौंडी लोहारा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय मंगचुवा जि. बालोद
  • शासकीय महाविद्यालय, मोहला
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय आँधी
  • शासकीय लाल कलिन्द सिंह महाविद्यालय, अन्तागढ़


छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में चौकीदार एवं स्वच्छक के 268 पदों की भर्ती

  • शासकीय नवीन महाविद्यालय सरोना शासकीय नवीन महाविद्यालय दुर्गकोन्दल
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर
  • शासकीय महाविद्यालय, भानपुरी
  • शासकीय महाविद्यालय, बकावण्ड
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय तोकापाल, जिला- बस्तर
  • शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय, केशकाल
  • शासकीय महाविद्यालय फरसगांव, जिला कोंडागांव शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, दन्तेवाड़ा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय जावंगा, गीदम
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, कटेकल्याण शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोन्टा
  • शासकीय शहीद वेंकट राव महाविद्यालय, बीजापुर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़, जिला बीजापुर
  • शासकीय महाविद्यालय, मरवाही
  • शासकीय महाविद्यालय, करतला
  • शासकीय महाविद्यालय, बरपाली शासकीय महाविद्यालय पाली, जिला- कोरबा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय जटगा जिला कोरबा
  • शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय,
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर (सेतगंगा)
  • शासकीय जाज्जल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय, जाजंगीर
  • शासकीय महाविद्यालय, जैजैपुर
  • शासकीय महाविद्यालय, हसौद
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, पामगढ़
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ शासकीय महाविद्यालय, रामानुजनगर
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, ओड़गी
  • शासकीय बद्री प्रसाद महाविद्यालय, आरंग
  • शासकीय महाविद्यालय, नवापारा गोबरा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, बीरगांव
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, खरोरा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, भाठागांव
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय, गुढियारी
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय समोदा
  • शासकीय नवीन (विधि) महाविद्यालय भाटापारा
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन शासकीय नवीन महाविद्यालय मोपका निपनिया
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान
  • शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय, राजिम 
  • शासकीय महाविद्यालय, देवभोग
  • शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद महाविद्यालय, बागबाहरा
  • शासकीय स्व. राजा विरेन्द्र बहादुर सिह महाविद्यालय, सरायपाली
  • शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुन्द 
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय बलौदा जि.
  • महासमुन्द शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको


छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में चौकीदार एवं स्वच्छक के 268 पदों की भर्ती

चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

उपरोक्त पद मांग संख्या-44- उच्च शिक्षा - 2202

सामान्य शिक्षा (03) 

विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा - 0101 

राज्य आयोजना सामान्य (103)

सरकारी कॉलेज और संस्थायें- 798

कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय आयोजना मद मांग संख्या-41 

आदिवासी क्षेत्र उपयोजना-2202

सामान्य शिक्षा - (03) 

विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा - 0102

आदिवासी क्षेत्र उपयोजना - (103) 

सरकारी कालेज और संस्थायें- 798

कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय आदिवासी क्षेत्र उपयोजना मद एवं मांग संख्या- 64 

अनुसूचित जाति उपयोजना-2202- सामान्य शिक्षा - (03) 

विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा- 0103 अनुसूचित जातियों के लिये विशेष घटक योजना (103) - 

सरकारी कालेज और संस्थाये - 798

कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय अनुसूचित जाति क्षेत्र उपयोजना मद अंतर्गत विकलनीय होगा ।


उपरोक्त सहमति वित्त विभाग के  दिनांक 21.03.2022 अनुसार दी गई है।

अभी ऑनलाइन करने का विज्ञापन नहीं आया है

 विभागीय पीडीएफ


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top