स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग ( चतुर्थ श्रेणी ) सेवा भर्ती नियम 2019 दिनांक 24.09.2019 तथा छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ / 10-8 / 2019 / 1 / एक , दिनांक 04 सितम्बर 2019 में दिये गये निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक दिनांक 22.01.2022 को लिए गए निर्णय के आधार पर जिला संवर्ग के निम्नांकित सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से शासकीय रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोष्ट से दिनांक 08/02/2022 से 28/02/2022 संध्या 05.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं 1. रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार
आवेदन शुल्क केवल डी.डी से स्वीकार किया जावेगा ।
नियम एवं शर्ते :
1. उपरोक्त विज्ञापन में दर्शित पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
2. यह भर्ती प्रक्रिया संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ नवा रायपुर छ.ग. के पत्र क / स्था . अवि . / 312/2021 / 857 नवा रायपुर अटल नगर दिनाँक 23.08.2021 एवं छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर के आदेश कमॉक एफ 1-67 / 2021 / सत्रह / एक नवा रायपुर अटल नगर दिनॉक 10.01.2022 के अनुरूप संपादित की जाएगी ।
3. चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती शैक्षणिक अहर्ता एवं अनुभव के अंक के आधार पर तैयार मेरिट से की जाएगी ।
4 अभ्यर्थी को आवश्यक वांछित शैक्षणिक अर्हता अनुभव एवं अन्य वांछित अर्हता , आवेदन की तिथि तक धारित करना आवश्यक है ।
5. आवेदक को जिला धमतरी का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
6. जिले के स्थानीय निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
7. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
8. अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय एवं अन्य वांछित विहित संस्था में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है
9. जिला धमतरी में लागू आरक्षण रोस्टर एवं जिले का 100 बिन्दु रोस्टर का पालन किया गया है
10. विज्ञापित पदों के लिए आवेदक द्वारा समस्त न्यूनतम अर्हता संबंधी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ जाति निवास प्रमाण पत्र , रोजगार पंजीयन , दिव्यांग प्रमाण पत्र , भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र , कार्यानुभव तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र , कोविड 19 कार्य संबंधी नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य ।
11. यह भर्ती प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. में दायर रिट पिटीशन ( सी ) 591/2012 रिट पिटीशन ( सी ) 592 / 2012 रिट पिटीशन ( सी ) 593/2012 , रिट पिटीशन ( सी ) 594 / 2012 के अध्याधीन होगा ।
12. छ . ग . शासन , सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमांक एफ / 20-4 / 2014 / आ.प्र . / 1-3 नया रायपुर , दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल दिव्यांग आरक्षण के लिए कम से कम 40 प्रतिशत संगत दिव्यांगता से ग्रस्त हों , जिसमें विज्ञापित पदों के लिए OA ( एक भुजा ) , OH ( एक हाथ ) , OL ( एक पैर ) , दिव्यांग ही पात्र होंगे
अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर देखें
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम सेवा | व्हाट्सएप सेवा |बातचीत सेवा