CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती

0

CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती


CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती  

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, परियोजना, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर में निम्नलिखित रिक्त पद पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र अधिष्ठाता, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर (छ.ग.) को सम्बोधित स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक/deancars.ambikapur@igkv.ac.in में इमेल के माध्यम से दिनांक 20 अगस्त 2024 तक विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

विभाग का नाम कार्यालय अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर, जिला- सरगुजा (छ०ग०)


CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती 


रिक्त पदों के नाम

एग्रोमेट आब्जर्बर (संविदा)


शैक्षणिक अहर्ता

किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी/ कृषि बायोटेक्नालॉजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियन्त्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से बी.एस.सी. न्यूनतम 55% अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि तथा कंप्यूटर आपरेशन का बुनियादी ज्ञान ।


CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती 


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 1 पद


वेतनमान

अनुसूचित जाति - अनुसूचित जनजाति


स्कोर कार्ड :- विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्रमांक / स्था. -4 / नस्ती क्र.-114 / 2020 / 1500 रायपुर, दिनांक : 10/08/2020 द्वारा संविदा पदों पर भर्ती हेतु स्कोर-कार्ड अधिसूचित किया गया है। इस अधिसूचना के द्वारा लेब टेक्नीशियन एवं समकक्ष पद हेतु निर्धारित स्कोर-कार्ड को एग्रोमेट आब्जर्वर पद पर संविदा के आधार पर सीधी भर्ती के लिए लागु किया जायेगा ।

संविदा वेतनः इस पद का वेतन बैंड 5200- 20200+2000 ग्रेड पे है एवं संविदा वेतन 18200/- प्रतिमाह एकमुश्त होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी भत्ते देय नहीं होंगे किन्तु संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को उस पद हेतु निर्धारित टी.ए./डी.ए. प्राप्त होगा ।


आवेदन की अंतिम तिथि

दिनांक 20 अगस्त 2024 तक आवेदन करें


CG Mausam vibhag vecancy 2024 छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संविदा पदों में भर्ती 


आवेदन कैसे करें

स्पीड पोस्ट / पंजीकृत मे डाक/deancars.ambikapur@igkv.. इमेल के माध्यम से दिनांक 20 अगस्त 2024 तक आवेदन करें



महत्वपूर्ण लिंक

यहां करें डाउनलोड  👉 विभागीय विज्ञापन

                               

सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top