education recruitment board || शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.)अतिथि व्याख्याताओं सहायक प्राध्यापक पदों की भर्ती

0



education recruitment board ||  शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.)अतिथि व्याख्याताओं सहायक प्राध्यापक पदों की भर्ती 


कार्यालय प्राचार्य, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.) द्वारा इस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिक्त सहायक प्राध्यापक पदों के विरूद्ध अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 29.10.2022 से अंतिम तिथि 04.11.2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


पदों के नाम ( Name of the Posts) :– सहायक प्राध्यापक


पदों की संख्या ( Number of posts): –  01 पद


विभाग का नाम (Department Name): –

 कार्यालय प्राचार्य, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.)


महत्वपूर्ण तिथियाँ ( Important Dates) : –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29-10-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04-11-2022


education recruitment board || शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.)अतिथि व्याख्याताओं सहायक प्राध्यापक पदों की भर्ती 


शैक्षिक योग्यता ( educational qualification):– 

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में Graduation/ Degree समकक्ष होना चाहिए।


वेतन (salary ):– 

अतिथि व्याख्याता का आमंत्रण स्वीकार होने पर प्रति कालखण्ड रू. 300/- तथा प्रतिदिन अधिकतकम 04 कालखण्ड एवं रु. 1200/- एवं मासिक (अधिकतम) रू. 31200/- मानदेय दिया जायेगा। अतिथि व्याख्याता को अवकाश की पात्रता नहीं हैं। शासकीय अवकाश एवं स्वयं की अवकाश पर मानदेय देय नहीं होगी


education recruitment board ||  शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा, जिला – बालोद (छ.ग.)अतिथि व्याख्याताओं सहायक प्राध्यापक पदों की भर्ती 


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय पर अंतिम दिनांक 04.11.2022 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। बाद में प्राप्त आवेदन अमान्य होगें आवेदन के लिफाफे के उपर अतिथि व्याख्याता एवं विषय जरूर लिखे।


विभागीय PDF लिंक


इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ के विभिन्न, जिलों में निकली वेकेंसी, कुल 4550 पदों की भर्ती



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top