कलेक्टर कार्यालय बीजापुर के निर्देशानुसार BV 300 Layer Bird / Farm Equipments / DEEP LITTER SYSTEM निविदा निर्माता फर्मों अथवा उनके अधिकृत विक्रेताओं से मोहरबंद निविदा की भर्ती जाती है ।
निविदा प्रपत्र की प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करे निविदा के लिए 1500.00 ( अक्षरी एक हजार पाँच सौ रू ० मात्र ) नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान कर 16.11.2022 सायं 5:30 बजे तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्राप्त किया जा सकता है डाक से निविदा प्रपत्र प्राप्त करने हेतु डाक व्यय रूपये 300.00 ( अक्षरी रूपये तीन सौ मात्र ) का अतिरिक्त भुगतान करना होगा ।
निविदा प्रपत्र क्रय की देय राशि वापसी योग्य नहीं होगी डाक द्वारा प्रेषित निविदाओं में किसी भी प्रकार के विलंब के लिये कार्यालय जवाबदार नहीं होगा निविदा प्रपत्र का अवलोकन कार्यालयीन दिवस एवं समय में किया जा सकता है जिसमें क्रय किये जाने वाले सामग्री का नाम अनुमानित मात्रा एवं जमा की जाने वाली धरोहर राशि के साथ - साथ निविदा भर्ती का उल्लेख किया गया है ।
निविदा का विवरण :-
निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय
दिनांक 16.11.2022 सांय 5.30 बजे तक
निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि
दिनांक 17.11.2022 अपरान्ह 3.00 बजे तक खुलने का
स्थान - कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला- बीजापुर निविदा खोलने की तिथि एव समय दिनांक 17.11.2022 अपरान्ह 4.00 बजे निविदा से संबंधित समस्त जानकारी हेतु जिले के वेबसाईड bijapur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं , एवं निविदा प्रपत्र डाउनलोड की जा सकती है डाउनलोड की हुई निविदा प्रपत्र की राशि निविदा जमा करते समय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर के पदनाम से डिमांड ड्राष्ट द्वारा जमा करना अनिवार्य है ।
निविदा केवल रजिस्टर्ड पोस्ट ( ए.डी. ) अथवा स्पीड पोस्ट अथवा पी . एण्ड टी विभाग के अधिकृत कोरियर के द्वारा प्राप्त कि जावेगी अथवा निविदा पेटी मे डाली जाएगी ।
निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त निविदायें स्वीकार नहीं की जावेगी ।
निविदा आमंत्रण की कार्यवाही स्थगित / निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला- बीजापुर के पास सुरक्षित है ।
अधोहस्ताक्षरी निविदाकर्ता को यह एकाधिकार सुरक्षित होगा कि वह बिना किसी पूर्व सूचना के सामायिक कारणों के आधार पर जो कि विचार योग्य नहीं है , निविदा को निरस्त / पोस्टपोण्ड कर सकता है ।
इस बाबत किसी भी प्रतिभागी से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की जावेगी और न ही पत्राचार स्वीकार किया जावेगा ।
अतः निविदा संबंधित समस्त एकाधिकार सुरक्षित रहेगा । यदि आप इससे सहमत हो तो ही निविदा में प्रतिभागी बनें ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा